Advertisement

आधी रात तक इंतजार करते रहे हम...जानें राज्यसभा में मायावती की 14 बातें

मायावती ने कहा कि गुजरात ही नहीं जहां जहां बीजेपी है, वहां वहां हो रहा है अत्‍याचार.

मायावती मायावती
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर बोलते हुए कहा कि जब बीजेपी सत्ता में होती है तो वह दलितों पर अत्याचार का राजनीतिकरण करती है, और कांग्रेस होती है तो वो भी यही करती है, लेकिन इस पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार लगातार हो रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिलता इसीलिए दलित दुखी हैं. मायावती ने दयाशंकर सिंह की टिप्पणी पर भी कहा कि बीजेपी खुद मुकदमा दर्ज कराती तो अच्‍छा होता. जानें मायावती द्वारा राज्यसभा में कहीं गई खास बातें...

Advertisement

1. बीजेपी ने दयाशंकर को निकालकर अच्‍छा काम किया.

2. बीजेपी खुद मुकदमा दर्ज कराती तो अच्‍छा होता.

3. देर रात तक हमने बीजेपी की ओर से एफआईआर दर्ज कराने का इंतजार किया पर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया.

4. हमने फिर मजबूरी में उठाया यह कदम.

5. गौरक्षा की आड़ में दलितों के साथ हो रहा है अत्‍याचार.

6. गुजरात ही नहीं जहां जहां बीजेपी है, वहां वहां हो रहा है अत्‍याचार .

7. ऊना पर जिस तरह दलितों का शोषण किया गया वो बर्दाश्‍त के लायक नहीं.

8. सरकार गुजरात में दलितों का दमन करने के लिए कदम पर कदम उठाए जा रही है.

9. सीएम को ऊना भेजने से काम नहीं चलेगा.

10. जिन पुलिस अफसरों को सरकार ने निलंबित किया है उनको नौकरी से बर्खाश्‍त करके जेल भेजा जाए.

Advertisement

11. राजनाथजी जानते हैं कि सीआईडी जांच का क्‍या हश्र होता है. इसमें पीडि़तों को न्‍याय नहीं मिलता.

12. इस मामले की जल्‍द से जल्‍द चार्जशीट तैयार हो और इसे फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुना जाए.

13. इस मामले की सुनवाई में एक एससी जज जरूर होना चाहिए.

14. मैं चाहती हूं कि ये भी रोहित वेमुला कांड की तरह न बन जए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement