Advertisement

जया पर गलत टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगें नरेश अग्रवालः मायावती

मायावती ने कहा कि नरेश अग्रवाल की जो जया बच्चन को लेकर टिप्पणी की गई है. वह महिला विरोधी है. अभद्र है. इसलिए उनको देश के सामने माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए.

बसपा सुप्रीमो मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती
अशोक सिंघल
  • लखनऊ ,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के जया बच्चन को लेकर दिए बयान की निंदा करने वालों में बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी शामिल हो गई हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी में शामिल नरेश अग्रवाल की जया बच्चन को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए नरेश अग्रवाल से देश से माफी मांगने की मांग की है.

Advertisement

मायावती ने कहा कि नरेश अग्रवाल की जो जया बच्चन को लेकर टिप्पणी की गई है. वह महिला विरोधी है. अभद्र है. इसलिए उनको देश के सामने माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए.

बसपा सुप्रीमो ने एक बयान में कहा कि जया बच्चन एक सम्मानित फिल्मी परिवार से आती हैं. फिल्म जगत में उनके परिवार का बड़ा योगदान है. जया बच्चन एक सम्मानित नाम है. एक सांसद भी हैं. नरेश अग्रवाल का उनके प्रति ऐसी टिप्पणी करना कि निंदनीय है.

मायावती का कहना है कि समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल का बीजेपी के सीनियर लीडरों के सामने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जया बच्चन को लेकर टिप्पणी करना महिला जगत का अपमान तो है. साथ ही देश को शर्मिंदा करने वाली टिप्पणी है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व को नरेश अग्रवाल की टिप्पणी को गंभीरता से लेना चाहिए. मायावती ने आरोप लगाया है कि पिछले अनुभवों को देखते हुए बीजेपी नेतृत्व महिला विरोधी विचार और मानसिकता रखने वाले ऐसे लोगों के बारे में इतना गंभीर नहीं है, जितना उनको जनता की निगाह में होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement