Advertisement

UP: मायावती के भतीजे ने ओपी राजभर को बताया अवसरवादी!, बसपा के साथ सुभासपा के गठबंधन का रास्ता बंद

ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच पिछले दिनों गठबंधन टूटने के बाद से ही कायस लगाए जा रहे थे कि राजभर अब बसपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं. हालांकि मायावती के भतीजे ने सोमवार को इन कयासों पर विराम लगा दिया है. वैसे राजभर कह चुके हैं कि अब उनके पास शिवपाल के अलावा कई और दलों के साथ जाने के विकल्प हैं.

ओम प्रकाश राजभर की उम्मीदों पर बसपा ने फेरा पानी (फाइल फोटो) ओम प्रकाश राजभर की उम्मीदों पर बसपा ने फेरा पानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • सपा से अलग होने के बाद बसपा संग आने के दिए थे संकेत
  • बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर साधा निशाना

मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर इशारों में निशाना साधा. उन्होंने राजभर का नाम लिए बैगर कहा,''यूपी की पूर्व सीएम मायावती के शासन, प्रशासन, अनुशासन की पूरी दुनिया तारीफ करती है. कुछ अवसरवादी लोग बहनजी के नाम के सहारे अपनी राजनीतिक दुकान चलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement

अखिलेश यादव से गठबंधन टूटने के बाद सुभासपा प्रमुख दलितों और पिछड़ों के मुद्दे उठाते हुए सपा को दलित विरोधी बताने में जुट गए हैं. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजभर बसपा से नजदीकी बढ़ा सकते हैं. इन्हीं अटकलों के बीच आकाश आनंद ने यह ट्वीट कर दिया.

राजभर ने मायावती के साथ गठबंधन के दिए थे संकेत

ओमप्रकाश राजभर ने सपा से गठबंधन टूटने के कुछ दिन पहले कहा था कि अगर अखिलेश यादव खुद गठबंधन तोड़े और कहें कि हम आपके साथ नहीं रहेंगे तो फिर नया गठबंधन बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने मायावती के साथ गठबंधन के भी संकेत दिए थे.

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद बोलते हुए कहा था कि अब हम गठबंधन के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती का दरवाजा खटखाटएंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में उनकी पार्टी का मजबूत संगठन हैं. ऐसे में अगर बसपा के साथ उनके समाज का वोटर जुड़ जाएगा तो बसपा और मजबूत होकर उभरेगी.

Advertisement

23 को सपा ने जारी की गठबंधन तोड़ने की चिट्ठी

सपा ने 23 जुलाई को एक चिट्ठी जारी कर ओम प्रकाश राजभर पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. इस चिट्ठी में यह लिखा, 'समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका (ओम प्रकाश राजभर) बीजेपी के साथ गठजोड़ है. वह बीजेपी को लगातार मजबूत कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement