Advertisement

आजम के बयान पर बरसीं मायावती, कहा- सिर्फ संसद में नहीं बल्कि हर महिला से मांगें माफी

शुक्रवार को भी कई महिला सांसदों ने लोकसभा में आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर आजम के बयान की निंदा की है.

लोकसभा में आजम ने दिया था विवादित बयान लोकसभा में आजम ने दिया था विवादित बयान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने लोकसभा में जो बयान दिया उसपर विवाद थमा नहीं है. शुक्रवार को भी कई महिला सांसदों ने लोकसभा में आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर आजम के बयान की निंदा की है. मायावती ने कहा कि आजम खान को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि यूपी से सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है. इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ चुनाव लड़े थे. आजम खान इससे पहले राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं, उत्तर प्रदेश विधानसभा के हिस्सा थे और 2019 के लोकसभा चुनाव में वह रामपुर से सांसद चुने गए.

आजम खान ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान पीठासीन भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसे सदन की कार्यवाही से तुरंत हटवा लिया गया था. इसके बाद से ही इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा जारी है. पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जब आजम खान के बचाव में उतरे तो उनकी भाजपा नेताओं से बयानबाजी हो गई.

Advertisement

अब शुक्रवार को भी स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, मिमी चक्रवर्ती समेत कई महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से सपा सांसद के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की मांग की. ओम बिड़ला का कहना है कि वह इस मसले पर सभी पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे और फिर कोई अंतिम फैसला लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement