Advertisement

राजनीति अपनी जगह, अखिलेश-डिंपल से खत्म नहीं होंगे रिश्ते: मायावती

मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ है तब से अखिलेश यादव और डिंपल यादव पूरे दिल से मुझे बड़ा मानकर मेरी बहुत इज्जत करते हैं.

मायावती और डिंपल यादव (फाइल फोटो, SP Facebook Page) मायावती और डिंपल यादव (फाइल फोटो, SP Facebook Page)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर नाखुशी जताई है. मंगलवार को मायावती ने ऐलान किया कि यादव बहुल इलाकों में भी समाजवादी पार्टी की हार हुई है, जो चिंता का विषय है. हालांकि, जिस वक्त मायावती गठबंधन को कोस रही थीं तब भी उन्होंने ऐलान किया कि ये राजनीतिक फैसला है. लेकिन इससे उनके डिंपल और अखिलेश के साथ जारी पारिवारिक रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

मंगलवार को मायावती ने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ है तब से अखिलेश यादव और डिंपल यादव पूरे दिल से मुझे बड़ा मानकर मेरी बहुत इज्जत करते हैं. मैंने भी उनको अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर और व्यापक जनहित में, अपने बड़े होने के नाते उन्हें खुद के परिवार का समझते हुए पूरा आदर दिया है.

मायावती ने कहा कि ये रिश्ते राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं बने हैं, ये रिश्ते आगे भी सुखदुख में साथ बने रहे रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये पारिवारिक रिश्ते आगे भी ऐसे ही बने रहेंगे, कभी खत्म होने वाले नहीं है. हालांकि, मायावती ने ये भी कहा कि उन्हें राजनीतिक व्यवस्थाओं को देखना भी होगा.

बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव नतीजों से साफ है कि समाजवादी पार्टी का बेस वोट भी उनके साथ खड़ा नहीं रह सका. सपा की यादव बहुल सीटों पर भी सपा उम्मीदवार चुनाव हार गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कन्नौज में डिंपल यादव और फिरोजाबाद में अक्षय यादव का हार जाना हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है. मायावती बोलीं कि बसपा और सपा का बेस वोट जुड़ने के बाद इन उम्मीदवारों को हारना नहीं चाहिए था.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बसपा में जो गठबंधन हुआ, उससे दोनों की उम्मीद थी कि उन्हें बंपर जीत मिलेगी. हालांकि, नतीजे पूरी तरह से उलट गए. बसपा मात्र 10 सीटें जीत पाई तो वहीं समाजवादी पार्टी सिर्फ 5 पर ही सिमट कर रह गई. सपा-बसपा के एक साथ आने के बावजूद बीजेपी अकेले दम पर 62 और सहयोगियों के साथ कुल 64 सीटें लाने में सफल रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement