Advertisement

मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब के दामाद की हार्ट अटैक से मौत, कुछ दिन पहले फैक्ट्री पर पड़ा था छापा

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों पुलिस ने उनकी फैक्ट्री पर छापेमारी की थी, तो अब उनके दामाद का आकस्मिक निधन हो गया है.

हाजी याकूब कुरैशी (File Pic) हाजी याकूब कुरैशी (File Pic)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • हाजी याकूब के दामाद मेरठ कोतवाली में रहते थे
  • मेरठ कोतवाली में सन्नाटा पसरा हुआ है

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के दामाद शादाब की हार्टअटैक से मौत हो गई है. तीन दिन पहले याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा था. जहां पर अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी. बताया जा रहा है कि हाजी याकूब कुरैशी के दामाद मेरठ कोतवाली इलाके में रहते थे. यहीं पर पूर्व मंत्री हाजी याकूब रहते हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि वह आज कल देहरादून में था. शनिवार को अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हाजी याकू कुरैशी के दामाद को मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि शादाब काफी दिनों से तनाव में था.

फैक्ट्री में पुलिस ने की थी छापेमारी

बता दें कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मेरठ में हापुड़ रोड पर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है. 31 मार्च 2022 को मेरठ में पुलिस व प्रशासन की टीम ने छापा मारकर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड से 2.4 लाख किलो मीट पकड़ा जो कि अवैध तरीके से प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग किया जा रहा था. जबकि मीट प्लांट बंद पड़ा है. 

Advertisement

14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था बयान

पुलिस ने इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी, बेटे इमरान और फिरोज समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने फैक्टरी से 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, याकूब कुरैशी और उसकी पत्नी साजिदा बेगम बेटे इमरान व फिरोज समेत 14 लोग नामजद है. मुकदमे में दामाद का नाम नहीं है. याकूब के दामाद की मौत की जानकारी लगने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई है ताकि किसी बात को लेकर कोई उन्माद न बने.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement