Advertisement

मेरठ: रक्षाबंधन पर पेड़ों को बचाने मुहिम, युवाओं ने मनाया 'वृक्षाबंधन,' वैक्सीनेशन के लिए भी संकल्प

मेरठ में पेड़ों को बचाने के लिए एक क्लब के सदस्यों ने पेड़ों को राखी बांधी है. यहां पर भाइयों ने बहनों को पहले वैक्सीनेशन फिर रक्षाबंधन का संकल्प भी दिलाया है.

वृक्षाबंधन मनाते युवा. वृक्षाबंधन मनाते युवा.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • मेरठ में रक्षाबंधन पर युवाओं की अनूठी मुहिम
  • पहले वैक्सीनेशन फिर रक्षाबंधन का संकल्प
  • पेड़ों को बचाने के लिए मानाया वृक्षाबंधन

देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है. यह पवित्र त्योहार मेरठ में इस बार खास अंदाज में मानाया जा रहा है. रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों ने बहनों को पहले वैक्सीनेशन फिर रक्षाबंधन का संकल्प दिलाया, साथ ही वृक्षों को भी रक्षासूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया.

मेरठ में एनवायरनमेंट क्लब के युवाओं ने रक्षा बंधन पर वैक्सीनेशन का भबी अनूठा संकल्प लिया है. इन का कहना है कि वे इस बार बहनों को पहले वैक्सीनेशन और बाद में रक्षाबंधन का संकल्प दिला रहे हैं. साथ ही रक्षाबंधन पर पेड़ों को राखी बांधकर, 'वृक्षाबंधन' मना रहे हैं. लोगों ने पेड़ों की रक्षा का भी संकल्प लिया है.

Advertisement

एनवायरमेंट क्लब के सदस्यों ने पहले लगाए गए पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया. क्लब की टीम में कनेर, एलिस्टोनिया, जामुन, शीशम, अर्जुन, कांजी और नीम जैसे पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा. युवाओं की इस टोली ने इसे 'वृक्षाबंधन' का नाम दिया है.

Happy Raksha Bandhan 2021: चंदन की डोरी और फूलों का हार, इन मैसेज के साथ मनाएं राखी का त्योहार
 

पर्यावरण क्लब के सदस्यों की अनोखी मुहिम.

इसलिए मनाया वृक्षाबंधन

युवाओं का कहना है कि वे पेड़ों की रक्षा अपने भाइयों की तरह ही करेंगे और पर्यावरण सुरक्षा की मुहिम को तेज करेंगे. युवाओं के इस अनोखे मुहिम की लोग तारीफ भी कर रहे हैं. पेड़ों की सुरक्षा को लेकर यह सराहनीय पहल है. वृक्षाबंधन से लोगों में पेड़ों के प्रति प्यार बना रहेगा और लोग पेड़ों की कटाई का विरोध करेंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement