Advertisement

मेरठः विदेश से लौटे गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बने, बोले- गांव को जर्मनी जैसा बनाएंगे

कभी जर्मनी में व्यापार करने वाले नए जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी बीते दिनों ही अपने गांव कुसैड़ी लौटे. गांव लौटकर उन्होंने राजनीति करने की ठानी. और देखते ही देखते किसी हीरो की तरह आज मेरठ के नए जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए.

गौरव चौधरी गौरव चौधरी
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • जर्मनी में कारोबार करते थे गौरव चौधरी
  • मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए

विदेशी धरती से स्वदेश लौटने के बाद पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में ही जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat President) बन गए. ये कहानी है मेरठ के नए जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी (Gaurav Choudhary) की. गौरव की कहानी किसी बॉलीवुड़ फिल्म सरीखी है. विदेश से स्वदेश लौटकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और आज जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी हो गई. 

Advertisement

मेरठ के नए जिला पंचायत अध्यक्ष (Meerut Panchayat President) का विदेश से स्वदेश और फिर राजनीति का सफर बेहद ही रोमांचक है. कभी जर्मनी में व्यापार करने वाले नए जिला पंचायत अध्यक्ष बीते दिनों ही अपने गांव कुसैड़ी लौटे. गांव लौटकर उन्होंने राजनीति करने की ठानी. और देखते ही देखते किसी हीरो की तरह आज मेरठ के नए जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए. 

ये भी पढ़ें-- सोशल इंजीनियरिंगः पंचायत चुनाव का ये फॉर्मूला यूपी विधानसभा चुनाव में करा देगा बीजेपी का बेड़ा पार?

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ लेते गौरव चौधरी

जितनी UP की आबादी, उतनी पूरे जर्मनी की

शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो जर्मनी की तर्ज पर यहां के गांवों को विकसित करने का प्रयास करेंगे. नए जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी का कहना है कि जितनी यूपी की जनसंख्या है उतनी जर्मनी की आबादी है. इसलिए वो गांव-गांव में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाएंगे. 

Advertisement

गौरव कहते हैं कि उनमें और यहां के लोगों में हौसला बहुत है. और इसी हौसले के सहारे वो विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे. हालांकि प्रैक्टिकल रहते हुए वो कहते हैं कि ये काम तुरंत नहीं हो सकता लेकिन कोशिश की जा सकती है. 

गौरव कहते हैं कि जर्मनी के गांव यहां की दिल्ली या महानगरों जैसे हैं. हालांकि वो ये भी कहते हैं कि जिस तरीके से सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) और पीएम मोदी (PM Modi) काम कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है. गौरव कहते हैं कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर वो सबसे ज्यादा फोकस करेंगे. 

ये भी पढ़ें-- यूपी जिला पंचायत चुनाव: अयोध्या में पहली बार खिला कमल, SP को BJP ने यूं दी पटखनी

BJP विधायक ने भी की तारीफ

गौरव चौधरी के हौसले की तारीफ भाजपा विधायक संगीत सोम भी करते हैं. संगीत कहते हैं कि ये हौसला ही तो है कि विदेश से स्वदेश लौटकर वो राजनीति कर रहे हैं. संगीत ने नए जिला पंचायत अध्यक्ष को ढेरों शुभकामनाएं दीं. गौरव के साथ सभी जिला पंचायत सदस्यों ने आज विकास की शपथ ली. इन नए जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपने क्षेत्र का विकास करने का संकल्प लिया. 

शपथ ग्रहण में नहीं दिखा कोरोना का डर

शपथ ग्रहण में उड़ी कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह की कुछ रोचक तस्वीरें भी देखने को मिलीं, जब कुछ सदस्यों ने शपथग्रहण समारोह में भी राजनीतिक टोपी नहीं उतारी. रालोद और सपा के दो सदस्यों ने शपथ लेते वक्त अपनी अपनी पार्टी की टोपी लगाए रखी. जिला पंचायत की नई सरकार आगे कैसे काम करती है इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. लेकिन पूरे समारोह में कहीं भी कोविड-19 की गाइड लाइन का कोई पालन नहीं किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग भी कहीं दिखाई नहीं दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement