Advertisement

अखिलेश का तंज, बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों

अपने परिवार के साथ बैठे हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घर के भीतर की एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें खनन मामले में उनका ज़िक्र आने के बाद अपना दर्द बयां किया है.

परिवार के साथ अखिलेश यादव (फोटो-ट्विटर) परिवार के साथ अखिलेश यादव (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

अवैध खनन घोटाले में नाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा. अपने ट्विटर पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा, ‘दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों, बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों’

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार सीबीआई को कठपुतली बनाकर झूठे और अनर्गल आरोपों से बदनाम करने की साजिश कर रही है, उसका करारा जवाब दिया जाएगा. भाजपा की मंशा पूरी व्यवस्था पर कब्जा करने की है. अब नए वर्ष में भाजपा का सफाया और समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लेना है. भारी मतदान सुनिश्चित करना है ताकि मतदान के समय किसी बेईमानी की गुंजाईश न रह सके.

Advertisement

बता दें, सीबीआई ने बुंदेलखंड में अवैध खनन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को ही चंदकला समेत 11 पर एफआईआर दर्ज की थी. साथ ही चंद्रकला के आवास समेत अन्य के लखनऊ, कानपुर, नोएडा, हमीरपुर, जालौन और दिल्ली समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. 2011 के बाद से राज्य के सभी खनन मंत्री जांच के दायरे में हैं, ऐसे में सीबीआई अखिलेश यादव, गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके करीबी सपा एमएलसी रमेश मिश्रा से पूछताछ कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement