Advertisement

'कोर्ट में पेश होकर रखूंगा पक्ष', सजा की फाइल लेकर भागने के आरोपों पर मंत्री राकेश सचान का बयान

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा कल कोर्ट में आर्म एक्ट का केस लगा था, उसमें मैं कोर्ट गया था, वहां मुझे जिरह के लिए तारीख देने की बात वकील ने बताई तो मैं चला आया. पत्रावली लेकर आने का आरोप निराधार है. मैं अब कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखूंगा.

मंत्री राकेश सचान ने आरोपों को निराधार बताया मंत्री राकेश सचान ने आरोपों को निराधार बताया
रंजय सिंह
  • लखनऊ,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • खादी ग्रामोद्योग मंत्री हैं राकेश सचान
  • अवैध हथियार के पुराने मामले में दोषी करार

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान कानपुर कोर्ट से सजा के आदेश की फाइल लेकर भागने के आरोपों में घिरे हैं और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शनिवार दोपहर बाद से ही वह किसी के संपर्क में नहीं थे. इस बीच रविवार को आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोर्ट में पेश होकर वो अपना पक्ष सामने रखेंगे.

Advertisement

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान अवैध हथियार के एक पुराने मामले में शनिवार को दोषी करार दिए गए. आरोप है कि अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-3 कोर्ट ने सजा का जो आदेश सुनाया, मंत्री सचान ने कोर्ट से जाने से पहले ही अपने वकील की मदद से उसकी मूल प्रति बाहर निकलवा ली और उस फाइल को लेकर फरार हो गए. इसके बाद कोर्ट की रीडर ने मंत्री पर एफआईआर के लिए थाने में तहरीर दी थी. 

इस पर आजतक से बातचीत करते हुए मंत्री राकेश सचान ने कहा- मेरा कल कोर्ट में आर्म एक्ट का केस लगा था. उसमें मैं कोर्ट गया था, वहां मुझे जिरह के लिए तारीख देने की बात वकील ने बताई तो मैं चला आया. पत्रावली लेकर आने का आरोप निराधार है. सीसीटीवी फुटेज देख लें, अगर मेरी फुटेज सामने आती है तो मैं खुद दोषी बन जाऊंगा.

Advertisement

तहरीर पर दिया ये बयान

उन्होंने कोर्ट की रीडर के उनके खिलाफ तहरीर दिए जाने पर कहा- न जाने उन्होंने किस दबाव में ऐसी तहरीर दी है. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. सोमवार को कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखूंगा. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी को भी सब घटना से अवगत करा दिया गया है.  

इसी साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि राकेश सचान ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज समाजवादी पार्टी से जुड़कर किया था. उत्तर प्रदेश की घाटमपुर विधानसभा से वह साल 1993 और 2002 में विधायक चुने गए थे. फतेहपुरसीट से 2009 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीता. इसके बाद सचान ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर BJP जॉइन कर ली थी. मौजूदा वक्त में राकेश सचान कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट से विधायक और सूबे की योगी कैबिनेट में खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा, और वस्त्रोद्योग मंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement