Advertisement

अनुप्रिया पटेल की पार्टी के सोशल मीडिया ग्रुप से सवर्ण जाति को लेकर विवादित पोस्ट पर हंगामा

ये मामला जब गरमाया तो अपना दल (S) ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि इस पोस्ट और ग्रुप से पार्टी का कोई लेना-देना नही है. यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • विंध्य सवर्ण संघ के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
  • मामला गरमाया तो पार्टी ने दी सफाई, कहा- ये साजिश है

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (S) के सोशल मीडिया ग्रुप के नाम से बने एक वट्सऐप ग्रुप से सवर्ण जाति को लेकर विवादित पोस्ट वायरल होने से हंगामा मच गया.

ये मामला जब गरमाया तो अपना दल (S) ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि इस पोस्ट और ग्रुप से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि ग्रुप में एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट कर कर पूछा गया था कि भारत देश में सबसे गंदी जाति कौन सी है. नीचे जबाब देने के ऑप्सन में सिर्फ दो जातियों का नाम लिखा था. पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसका विरोध होना शुरू हो गया. 

पथरहिया स्थित अपना दल (S) पार्टी कार्यालय पर सोमवार को विंध्य सवर्ण संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पार्टी की ओर से सफाई दी गई गई. पार्टी की ओर से कहा गया कि इस पोस्ट और ग्रुप से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement