Advertisement

Yogi cabinet: नए मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर बोले मोहसिन रजा- रोटेशन के आधार पर काम करती है BJP

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए.

दानिश आजाद अंसारी और मोहसिन रजा (फाइल फोटो) दानिश आजाद अंसारी और मोहसिन रजा (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST
  • मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद अंसारी को बनाया गया है मंत्री
  • छात्र राजनीति से दानिश ने की शुरुआत, एबीवीपी में कई पदों पर रहे 

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मुस्लिम चेहरे रहे मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी है. बीजेपी ने मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) को अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बनाया है. वहीं यूपी में कैबिनेट मंत्री रहे मोहसिन रजा ने मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर आजतक से बताया कि जो मंत्रिमंडल बनाया गया है, वह काफी सोच समझकर और बहुत ही अच्छा बनाया गया है.

Advertisement

मोहसिन रजा ने कहा कि उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है, इसका मतलब कुछ और नहीं है. बीजेपी रोटेशन पर काम करती है. एक व्यक्ति को काम दिया फिर दूसरे को देती है. मैं संगठन के लिए काम कर रहा हूं, करता रहूंगा. कुछ और काम करूंगा. दूसरा मुस्लिम चेहरा लाया गया है कि वो ज्यादा काम करेगा और अच्छी बात यह होगी कि बड़ों का अपने काम में उपयोग करेगा अच्छी बात है. अगर कोई ऐसे लोगों को लेकर चलता है तो अच्छा रहेगा.

इनको भी नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह

पिछली बार मंत्री रहे मोहसिन रजा के अलावा आशुतोष टण्डन, महेंद्र सिंह, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, उपेन्द्र तिवारी, अशोक कटारिया, राम नरेश अग्रिहोत्री, नीलकंठ तिवारी, राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, सुरेश राणा जैसे चेहरों को भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement

मोहसिन रजा मेरे बड़े भाई: अंसारी

वहीं यूपी के सीएम योगी की सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए दानिश आजाद अंसारी ने आज तक से कहा कि मोहसिन रजा उनके बड़े भाई हैं. हम दोनों लोग की यूपी में मुस्लिम समुदाय के लिए काम करेंगे.

लखनऊ विवि से छात्र राजनीति की शुरुआत

दानिश आजाद लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले दानिश आजाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर रहे. सूबे में 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद उन्हें भाषा समिति का सदस्य बनाया गया. आजाद लगातार अल्पसंख्यक समाज व युवाओं में अपनी सक्रियता बनाये हुए हैं. इसी नाते 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें पार्टी ने प्रदेश महामंत्री का पद दिया है.

अंसारी समुदाय से आते हैं दानिश

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव रहते हुए दानिश आजाद ने अहम भूमिका अदा की है. बीजेपी अपने सियासी एजेंडे के तहत अब उन्हें कैबिनेट में शामिल किया है. मोदी सरकार के बनने के बाद से बीजेपी का फोकस मुस्लिम पसमांदा जाति पर है, जिसके लिए मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद को लाया गया है. मोहसिन रजा शिया और मुस्लिम सवर्ण जाति से आते हैं, जबकि दानिश मुस्लिम ओबीसी के अंसारी समुदाय से आते हैं.

Advertisement

52 मंत्रियों ने भी ली शपथ

यूपी में शुक्रवार को 52 मंत्रियों ने शपथ ली. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 16 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री, 14 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 नेताओं ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement