Advertisement

लखनऊ में एयरगन से बंदर के बच्चे की हत्या पर भड़के लोग, FIR दर्ज

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने एयर गन से बंदर के बच्चे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एयरगन जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयर गन से बंदर के बच्चे की हत्या के बाद लोग भड़क गए. दरअसल, नगराम थाना क्षेत्र के केवली गांव में एयरगन से गोली मारकर एक बंदर की हत्या कर दी गई. इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए.

ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता देखकर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. जानकारी के मुताबिक बंदर को एयरगन से गोली मारी गई थी. घटना को लेकर नगराम थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार राघव ने बताया, "नगराम के रहने वाले छोटे मियां नामक शख्स ने बंदरों को भगाने के लिए एयर गन का इस्तेमाल किया. इसी दौरान गोली लगने से बंदर के एक छोटे बच्चे की मौत हो गई."

Advertisement

नगराम एसएचओ ने आगे बताया, "एयरगन से बंदर को मारने वाले छोटे मियां के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बंदर के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के एयर गन को भी जब्त कर लिया."

जब मोबाइल लेकर भाग गया था बंदर

बता दें कि यूपी के बागपत में इसी साल मार्च महीने में एक बंदर पुलिस अधिकारी का फोन लेकर भाग गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे से दौड़ लगाते हुए नजर आए थे. बिनौली थाने में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के आवास से उनका मोबाइल फोन लेकर एक बंदर फरार हो गया था.

बागपत जनपद में भी बंदरों का काफी आतंक है. आए दिन बंदरों के हमले से कोई न कोई व्यक्ति घायल हो जाता है. बंदरों के इस आतंक से पुलिस थाने भी महफूज नहीं हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement