Advertisement

UP: थाना प्रभारी का फोन लेकर भागा बंदर, पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ते रहे पुलिसकर्मी

यूपी के बागपत में बिनौली थाना के प्रभारी जब अपने आवास पर नाश्ता कर रहे थे उसी दौरान बंदर उनका फोन लेकर भाग गया. इसके बाद बंदर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़ लगाते हुए नजर आए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • बागपत में थाना प्रभारी का मोबाइल लेकर भागा बंदर
  • बंदर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाते नजर आए पुलिसकर्मी

आमतौर पर आपने अभी तक पुलिस को चोरों या बदमाशों के पीछे भागते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी बंदर के पीछे कई पुलिस वालों को दौड़ लगाते देखा है. जी हां ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के बागपत में जहां बंदर एक पुलिस अधिकारी का फोन लेकर भाग गया और उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे से दौड़ लगाते हुए नजर आए.

Advertisement

दरअसल बिनौली थाने में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के आवास से उनका मोबाइल फोन लेकर एक बंदर फरार हो गया.  बता दें कि बागपत जनपद में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा और आए दिन बंदरों के हमले से कोई न कोई  व्यक्ति घायल हो जाता है. बंदरों के इस आतंक से पुलिस थाना भी महफूज नहीं हैं.

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी का फोन लेकर बंदर उस वक्त भागा जब वो अपने आवास में नाश्ता कर रहे थे, तभी उनके दो मोबाइल में से एक मोबाइल को बिस्तर से उठाकर बंदर भाग गया. उसमें थाने के कई महत्वपूर्ण नंबर भी थे.

हालांकि इंस्पेक्टर ने पहले खुद बंदर से मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो थाना स्टाफ को बुलाया और बंदर से फोन लेने की कोशिश करने लगे.

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने बंदर से मोबाइल छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बंदर मोबाइल लेकर गांव की एक बस्ती की तरफ भाग गया. इस दौरान बंदर आगे-आगे और पुलिसकर्मी पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए.

पुलिस को बंदर के पीछे भागते हुए देखकर लोगों ने उसे घर लिया. करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद बाद आखिरकार पुलिसकर्मी बंदर से मोबाइल छुड़ाने में कामयाब हुए जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. अब बंदर के द्वारा पुलिसकर्मी का मोबाइल लेकर भागने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement