Advertisement

जिस घर में गूंज रही थी शहनाई, वहां पसरा मातम... मुरादाबाद हादसे की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुर में 25 अगस्त की शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. अचानक शार्ट सर्किट से एक तीन मंजिला मकान के निचले तल पर बने गोदाम में आग लग गई, जिससे घर में मौजूद लोगों को काला धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

घर में लगी आग घर में लगी आग
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. आग इमारत के गोदाम में लगी थी. आग इतनी तेजी से फैली से कि पहली मंजिल पर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. आग की लपटों में झुलस कर बुजुर्ग मां, बेटी और बेटी के 3 बच्चों की मौत हो गई. तीन बच्चों की उम्र 12 , 7 और 3 साल की थी.
 
दूसरी मंजिल पर मौजूद 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आज इस घर में शादी की रौनक होती. इसी शादी में शामिल होने रानीखेत से शमा परवीन मुरादाबाद अपने मायके आई थीं. पहली मंजिल पर वो अपनी मां और बच्चों के साथ थीं. कुछ ही पल इस घर की सारी खुशियां खाक हो गई. जिस घर में शहनाई गूंज रही थी, वहां अब मातम पसरा है.

Advertisement

मातम में बदला शादी का माहौल

मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में रहने वाले इरशाद कुरैशी के दमाद जावेद कुरेशी की दो बेटियों की 26 अगस्त को शादी थी. इस शादी में शामिल होने के लिए इरशाद कुरैशी की उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाली बेटी शमा परवीन अपने 3 बच्चों के साथ आई थी. शमा परवीन अपने पिता के घर पर ही रुकी हुई थी.

पास में ही शादी के घर में काफ़ी चहल पहल थी. घर में खुशी की महफ़िल सजी हुई थी. सब तैयारी में जुटे थे, लेकिन क्या पता था कि एक चिंगारी उनकी खुशियों को तबाह कर देगी. 65 वर्षीय कमर आरा, 35 वर्षीय शमा परवीन, 12 साल की उमेमा ,7 साल की नाफ़िया, 3 साल की इबाद की आग और धुएं में घिरने के कारण मौत हो गई.

Advertisement

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 7 लोगों को दूसरी मंजिल से नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती करा दिया. मकान के प्रथम तल से फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन बच्चों और दो महिला निकालकर ज़िला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया.

कैसे लगी आग?

इरशाद के घर के नीचे स्क्रैप व पुराने टायर का गोदाम था. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है. मौके पर पहुंचे सपा सांसद डॉ एसटी हसन और मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी नसीर कुरैशी ने सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement