Advertisement

काशीपुर फायरिंग: एनकाउंटर में पकड़ा गया इनामी बदमाश जफर, पैर में लगी गोली

खनन माफिया जफर गिरफ्तार कर लिया गया है. मुरादाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में जफर को पकड़ा. उस पर एक लाख रुपए का इनाम था. काशीपुर मामले में फरार जफर के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पखवाड़ा थाना पुलिस ने जफर को पकड़ा है. काशीपुर घटना में महिला की मौत हुई थी.

एक लाख का इनामी जफर. एक लाख का इनामी जफर.
संतोष शर्मा
  • मुरादाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

काशीपुर फायरिंग मामले (Kashipur Firing Case) में फरार चल रहा एक लाख का इनामी खनन माफिया पुलिस गिरफ्त में आ गया है. मुरादाबाद की पखवाड़ा थाना पुलिस ने मुठभेड़ में जफर को पकड़ा है. जफर के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के काशीपुर में जफर को गिरफ्तार करने गई मुरादाबाद पुलिस पर हमला किया गया था. इस दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हुई थी और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. शुरुआत में मुरादाबाद पुलिस ने जफर पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया था.

Advertisement
खनन माफिया जफर.

 

यह है पूरा मामला

मुरादाबाद खनन इंस्पेक्टर और एसडीएम के साथ 13 सितंबर को बदसलूकी की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई थी. इसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने खनन माफिया जफर और कई लोगों के साथ मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमे में नामजद खनन माफिया जफर तभी से फरार चल रहा था.

12 अक्टूबर (बुधवार) की शाम को जफर की लोकेशन ठाकुरद्वारा तहसील में मिली तो स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम जफर को पकड़ने ठाकुरद्वारा पहुंच गई. खनन माफिया जफर वहां से उत्तराखंड की ओर निकल गया था. इसके बाद उसने काशीपुर ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह के घर में शरण ले ली थी.

जब ठाकुरद्वारा पुलिस वहां पहुंची तो जफर को घर से बाहर निकालने के लिए कहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने मुरादाबाद पुलिस के साथ मारपीट की थी और बंधक बना कर पीटा था. पुलिसवालों के हथियार भी छीन लिए थे. मारपीट में 6 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान गोलीबारी भी हुई थी.

Advertisement

गोली लगने से ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह की पत्नी गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई थी. उत्तराखंड के फोरेंसिक डायरेक्टर ने कहा था कि यूपी पुलिस के SHO की गोली से गुरप्रीत सिंह की मौत हुई. वहीं, मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि हमारे हथियार छुड़ा लिए गए थे. काशीपुर पुलिस को उसी घर से हमारे हथियार मिले हैं. ऐसे में हमारी गोली से महिला की मौत कैसे हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement