Advertisement

UP: इटावा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 6 की मौत, 5 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले सभी लोग फोटो स्टूडियो में काम करने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत के बाद कार चकनाचूर हो गई. ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत के बाद कार चकनाचूर हो गई.
aajtak.in
  • इटावा,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत
  • हादसे में जान गंवाने वाले फोटो स्टूडियो में काम करते थे

उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार को एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 की हालत गंभीर है. घायलों का नजदीकि अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा सैफई रोड पर ग्राम नगला के पास हुआ है. यहां ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई है.

इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सत्पाल सिंह ने बताया कि ट्रक इटावा की तरफ जा रहा था, जबकि अर्टिगा कार दूसरी तरफ से आ रही थी. हादसे के बाद अर्टिगा सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक सवार एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई.

Advertisement

मृतकों में से 5 अर्टिगा कार में, जबकि एक ट्रक में सवार था. जबकि, गंभीर घायलों में ट्रक (DCM) चालक और क्लीनर सहित 5 लोग शामिल हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कार का इंजन सड़क से दूर खेत में जा गिरा. 

हादसे में मरने वाले सभी लोग इटावा जिले के ही जसवंतनगर के रहने वाले थे. सभी यहां राधिका फोटो स्टूडियो में काम करते थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सैफई के मिनी PGI सेंटर में भर्ती कराया गया है.

अर्टिगा कार से टक्कर के बाद ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
सूचना मिलते ही नजदीकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक से टकराते ही कार के इंजन का हिस्सा अलग होकर दूर चला गया.

इटावा से अमित तिवारी की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement