Advertisement

हाइवे पर लूटपाट और रेप की वारदात करने वाला 2 लाख का इनामी ढेर

यूपी एसटीएफ और नौहझील पुलिस की सोमवार शाम को एक्सल गैंग के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के पास गांव परसौली के जंगल में मुठभेड़ हुई थी. मारे गए बदमाश की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी.

मारे गए बदमाश की तलाश लंबे वक्त से थी (फाइल फोटो) मारे गए बदमाश की तलाश लंबे वक्त से थी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST
  • यूपी STF और मथुरा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
  • मारे गए बदमाश के तीन-चार साथी भागने में सफल
  • मुथरा में एक लाख, अलीगढ़-पलवल में 50 हजार था इनाम

हरियाणा और यूपी में हाइवे पर लूटपाट के बाद रेप की वारदात करने वाला 2 लाख रुपये का इनामी कुख्यात UP STF के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया. मारे गए बदमाश की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी.  

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और नौहझील पुलिस की सोमवार शाम को एक्सल गैंग के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के पास गांव परसौली के जंगल में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश के सीने में गोली लग गई. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान उसके तीन-चार साथी भागने में सफल हो गए.

Advertisement

मृतक बदमाश की पहचान अनिल जूथरा के रूप में हुई है, जो मुहम्मदाबाद, फर्रखाबाद का मूल निवासी था. अनिल हाइवे पर लूट, डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा, अलीगढ़ और पलवल (हरियाणा) में वांछित था. अनिल पर दो लाख रुपये का इनाम (मथुरा से एक लाख, टप्पल-अलीगढ़ से 50 हजार और पलवल से 50 हजार) था.

इसी साल 20 जनवरी को अनिल ने अपने साथियों के साथ केएमपी रोड, पलवल में गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट और दुष्कर्म की घिनौनी हरकत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement