
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को सीतापुर जेल से लखनऊ मेदांता अस्पताल भेजा गया है. आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह को भी लखनऊ मेदांता अस्पताल भेजा गया. दोनों कोरोना संक्रमित हैं. आजम खान और उनके बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद यह फैसला लिया गया है.
आजम खान को ऑक्सीजन पर रखा गया है. मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा नेता आजम खान की देखरेख क्रिटिकल केयर टीम कर रही है. उनको उन्हीं के निगरानी में रखा गया है. शुरुआती जांच में आजम खान में कोरोना का मॉडरेट इंफेक्शन पाया गया है,क्योंकि वह पिछले 1 हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव हैं,जिसके चलते उन्हें 4 लीटर के ऑक्सीजन पर रखा गया है. मेदांता निदेशक डॉक्टर कपूर ने यह भी बताया कि,उनका ऑक्सीजन लेवल 90 के आसपास है और उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
राकेश कपूर ने बताया कि वह आज तकरीबन पौने 9 बजे के आसपास मेदांता में भर्ती हुए. वहीं आजम खान के बेटे के बारे में जानकारी साझा करते हुए कूपर ने बताया कि अब्दुल्लाह खान को भी कोरोना वायरस है जिसके चलते उन्हें भी मेदांता में भर्ती किया गया है. हालांकि मोहम्मद अब्दुल्लाह खान की स्थिति स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रखा गया है. बता दें कि रविवार को अचानक सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी,जिसके कारण प्रशासन की निगरानी में आजम खान को सीतापुर कारागार से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट किया गया.
जेल विभाग की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, जिला कारागार सीतापुर में निरुद्ध विचाराधीन बंदी आजम खान पुत्र और उनके पुत्र अब्दुल्लाह खान को जिला स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा दी गयी सलाह के आधार पर कोविड के बेहतर इलाज के लिए रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे पुलिस की सुरक्षा में लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल रवाना कर दिया गया . दोनों कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव थे.
बता दें कि आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उनपर पचास से ज़्यादा मुकदमों दर्ज हैं जिसकी वजह से वह जेल में हैं. हाल ही में आजम खां की कोरोना जांच की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. आजम के साथ जेल में बंद 13 और कैदी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे.13 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी. सेहत बिगड़ने के वजह से आजम ने रोज भी नहीं रख रहे थे. वह कुछ दिन पहले रोजे पर चल रहे थे लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के चलते उन्होंने ने रोजा रखना बंद कर दिया था.