Advertisement

UP: दुल्हन ने सांसद से मुंह दिखाई में मांगा अनोखा शगुन, पूरा गांव कर रहा तारीफ

UP News: अलीगढ़ के कसीसो गांव में सांसद सतीश गौतम ने नवविहाहिता को मुंह दिखाई में किए वादे को 35 दिनों के अंदर निभाया. दरअसल, नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में पैसों की जगह पक्की सड़क मांगी थी. वादा पूरा हुआ को नवविवाहिता ने सांसद का शुक्रिया अदा किया.

सांसद ने 35 दिनों के अंदर बनवाई पक्की सड़क. सांसद ने 35 दिनों के अंदर बनवाई पक्की सड़क.
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • 35 दिन में सड़क बनकर हुई तैयार
  • सांसद ने पूरा किया अपना वादा
  • नविवाहिता ने किया शुक्रिया अदा

यूपी के अलीगढ़ में सांसद ने मुंह दिखाई में नवविवाहिता को किया वादा पूरा कर दिया है. मामला खैर तहसील क्षेत्र के कसीसों गांव का है. यहां चार महीने पहले सांसद से नवविवाहिता ने मुंह दिखाई की रस्म में पक्की सड़क की मांग की थी. सांसद ने 35 दिनों के अंदर ही उसकी मांग पूरा कर अपना वादा निभाया है.

जानकारी के अनुसार, कसीसो गांव निवासी नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा की शादी 2 मई को हाथरस के बमनोई गांव की रहने वाली प्रियंका शर्मा उर्फ बबली से हुई थी. शादी में सांसद सतीश गौतम को भी बुलाया गया था. लेकिन वह किसी कारण से शादी में शामिल नहीं पाए थे. शादी के बाद 8 मई को सांसद सतीश गौतम बहू को आशीर्वाद देने नवीन शर्मा के घर गए थे. उन्होंने नवदंपति को आशीर्वाद दिया.

Advertisement

इसी दौरान प्रियंका शर्मा ने सांसद से मुंह दिखाई में रुपयों के लिफाफे की जगह घर से शिव मंदिर तक पक्की सड़क मांग ली. सांसद ने प्रियंका से वादा किया कि एक महीने में उसे पक्की सड़क मिल जाएगी.

अपने वादे के मुताबिक, सांसद ने 35 दिन के अंदर सड़क पक्की करवा दी. गांव के शिव मंदिर से नवीन शर्मा के घर तक 120 मीटर लंबी सड़क 13 जून को बनकर तैयार हो गई. सड़क निर्माण में पांच दिन की देरी बारिश के कारण हुई. नवीन शर्मा की पुत्र वधू प्रियंका ने सांसद का धन्यवाद किया है.

पक्की सड़क बनने से गांव वाले हुए खुश.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता कच्चा होने के कारण उन्हें शिव मंदिर तक जाने में परेशानी होती थी. रास्ते पर बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता था.

Advertisement

ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि रास्ते को पक्का करवाने के लिए नवीन शर्मा ने कई बार कहा था, लेकिन बजट पास न होने के चलते ग्राम पंचायत स्तर से सड़क नहीं बनवाई जा सकी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement