Advertisement

यूपी के ये दिग्गज बने सासंद, लेकिन चला गया मंत्री पद का सुख

उत्तर प्रदेश से आने वाले दो सांसद ऐसे हैं जिन्हें जीत के बाद मंत्री पद गंवाना पड़ा है. आगरा से एसपी सिंह बघेल और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी चुनावों में बड़ी जीत मिली लेकिन नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जगह नहीं.

फाइल फोटो- रीता बहुगुणा जोशी फाइल फोटो- रीता बहुगुणा जोशी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

एक राजनीतिज्ञ का जिंदगी में सपना होता है कि वह संसद पहुंचे. लोकसभा का सदस्य बनना तो और भी सौभाग्य और सम्मान की बात होती है. लेकिन इस बार की लोकसभा में कई सांसद ऐसे हैं, जिन्हें जीतने के बाद भी खुशी नहीं मिल रही है.

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसदों से बात करने पर पता चलता है कि उन्हें जीत की खुशी कम है, परेशानी इस बात की है कि इतने ज्यादा सांसद जीत गए हैं कि उनको पहले के सांसदों जितना रुतबा नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश से आने वाले दो सांसद ऐसे हैं जिन्हें जीत के बाद मंत्री पद गंवाना पड़ा है. आगरा से एसपी सिंह बघेल और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी चुनावों में बड़ी जीत मिली.

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में रीता बहुगुणा जोशी के पास महिला, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्रालय के साथ पर्यटन मंत्रालय की भी जिम्मेदारी थी. वहीं एसपी सिंह बघेल पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक इन दोनों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अनिच्छा जताई थी लेकिन पार्टी नेतृत्व के आगे इनकी न चल सकी.

रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट सीट से विधायक भी हैं. उन्हें इलाहाबाद से चुनाव लड़ाया गया. इलाहाबाद से उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी जिनकी पत्नी मेयर हैं लेकिन इनमें से किसी को नहीं लड़ाया गया.

Advertisement

बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भी उन्हें कुछ उम्मीद थी कि नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिलेगी लेकिन मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से दोनों के समर्थकों में उदासी छा गई.

अब हाल में कोई उम्मीद नहीं है. लखनऊ में गाड़ी, बंग्ला, स्टाफ, मंत्रालय का जलवा मिला लेकिन दिल्ली का रास्ता साफ होने के बाद यहां सब गायब है. अब सांसद के तौर पर मोदी सरकार और योगी सरकार को काम के लिए चिट्ठी लिखनी पड़ेगी.

वैसे खबर है कि रीता बहुगुणा जोशी अपनी विधायकी वाली सीट से बेटे को टिकट दिलाना चाहती हैं और एसपी सिंह बघेल भी यह सीट अपने किसी परिवार के सदस्य को ही सौंपना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement