Advertisement

Hamirpur: नदी किनारे हमीरपुर में मिले मुगलकालीन 11 सोने के सिक्के, डीएम ने जांच को भेजा

हमीरपुर जिले में केन नदी के किनारे एक चरवाहे को मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया.थाना प्रभारी दिनेश कुमार सैनी ने बताया की कुल 11 सिक्के बरामद हुए है, जिन्हें डीम के माध्यम से पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के लिए भेजे गए हैं. जांच के बाद पता चलेगा की यह सिक्के कितने पुराने हैं और इनकी कीमत कितनी है.

मुगलकालीन 11 सोने के सिक्के मिले (फोटो-आजतक) मुगलकालीन 11 सोने के सिक्के मिले (फोटो-आजतक)
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर ,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में केन नदी के किनारे एक चरवाहे को मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया. परेहटा गांव में एक चरवाहा केन नदी के पास अपने जानवर चरा रहा था. तभी उसे मिट्टी में सोने के सिक्के दिखाई दिए तो चरवाहे ने वो सिक्के उठा लिए इन सिक्को में अरबी और फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ था. 

Advertisement

चरवाहे को सोने के सिक्के मिलने सूचना पुलिस के पास तक पहुंची तो सिसोलर थाने की पुलिस ने सोने के ग्यारह सिक्कों को बरामद कर जांच के लिए डीम को भेज दिए. सिसोलर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सैनी ने बताया की कुल 11 सिक्के बरामद हुए है, जिन्हें डीम के माध्यम से पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के लिए भेजे गए हैं. जांच के बाद पता चलेगा की यह सिक्के कितने पुराने हैं. 

सोने का सिक्के मिलने लोगों में हड़कंप मच गया है. बड़ी तादत में लोग में सिक्के मिलने वाली जगह पर पहुंच रहे हैं. पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया है. जांच के बाद ही इन सिक्कों के सही मूल्य का पता चल पाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement