
Mulayam Singh Passes Away: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो चुका है. मंगलवार दोपहर 3 बजे मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुछ ही देर में सपा नेता के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई (इटावा ले जाया जाएगा. इसके लिए रूट भी निर्धारित किया गया है.
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से एक बस के जरिए सैफई ले जाया जाएगा. इसके लिए गुरुग्राम, दिल्ली होते हुए नोएडा से निकले यमुना एक्सप्रेस-वे को चुना गया है. इस मार्ग से पहले आगरा पहुंचा जाएगा और फिर आगरा एक्सप्रेस-वे पर करहल मोड़ से मैनपुरी सैफई का रूट पकड़ा जाएगा.
इस दौरान नेताजी के नाम से ख्यात रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके प्रशंसकों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मंगलवार को पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई (उत्तर प्रदेश) जाएंगे.
इससे पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में देश के गृहमंत्री अमित शाह मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
इसके अलावा केंद्र सरकार में मंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह समेत कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और जेडीयू नेता केसी त्यागी भी अस्पताल में समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. PM मोदी ने कहा, आज एक दुखद खबर मिली मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. मुलायम सिंह जी के साथ मेरा नाता बड़े विशेष प्रकार का रहा. जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, तब भी दोनों के प्रति एक अपनेपन का भाव अनुभव करते थे.
पता हो कि 82 साल के मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते बीते 22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और सोमवार सुबह निधन हो गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.