Advertisement

इस रूट से गुजरेगा मुलायम का पार्थिव शरीर, मेदांता से सैफई के लिए हुआ रवाना

Mulayam Singh Yadav Antim Yatra: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई के लिए रवाना हो चुका है. इटावा जिले के सैफई तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को चुना गया. कल दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते अमित शाह. मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते अमित शाह.
संतोष शर्मा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली/इटावा,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

Mulayam Singh Passes Away: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो चुका है. मंगलवार दोपहर 3 बजे मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुछ ही देर में सपा नेता के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई (इटावा ले जाया जाएगा. इसके लिए रूट भी निर्धारित किया गया है. 

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से एक बस के जरिए सैफई ले जाया जाएगा.  इसके लिए गुरुग्राम, दिल्ली होते हुए नोएडा से निकले यमुना एक्सप्रेस-वे को चुना गया है. इस मार्ग से पहले आगरा पहुंचा जाएगा और फिर आगरा एक्सप्रेस-वे पर करहल मोड़ से मैनपुरी सैफई का रूट पकड़ा जाएगा. 

Advertisement

इस दौरान नेताजी के नाम से ख्यात रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके प्रशंसकों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. 

देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मंगलवार को पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई (उत्तर प्रदेश) जाएंगे. 

इससे पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में देश के गृहमंत्री अमित शाह मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में देश के गृहमंत्री अमित शाह.

इसके अलावा केंद्र सरकार में मंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह समेत कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और जेडीयू नेता केसी त्यागी भी अस्पताल में समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. PM मोदी ने कहा, आज एक दुखद खबर मिली मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. मुलायम सिंह जी के साथ मेरा नाता बड़े विशेष प्रकार का रहा. जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, तब भी दोनों के प्रति एक अपनेपन का भाव अनुभव करते थे. 

Advertisement

पता हो कि 82 साल के मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते बीते 22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और सोमवार सुबह निधन हो गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement