Advertisement

मुलायम सिंह की तबीयत गंभीर, अस्पताल ने दिया हेल्थ पर अपडेट

अखिलेश यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.

मुलायम सिंह यादव रविवार को अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. मुलायम सिंह यादव रविवार को अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.
समर्थ श्रीवास्तव
  • गुरुग्राम,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में अब भी गंभीर बनी हुई है. मेदांता अस्पताल ने हेल्थ पर यह अपडेट दिया है. दरअसल, मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेदांता की ओर से बताया गया था कि उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मुलायम सिंह को यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते ICU में शिफ्ट किया गया. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के बाद सीसीयू में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की और नेता जी का हाल जाना. इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नेता जी की तबीयत स्थिर है. डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है.  

पीएम-सीएम योगी ने अखिलेश से की थी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि वह हर संभव मदद और सहायता देने के लिए मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, सीएम योगी ने अस्पताल में डॉक्टरों से सपा संरक्षक मुलायम सिंह को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने ने लिए कहा था.

Advertisement

जुलाई में भी हुए थे भर्ती

मुलायम सिंह यादव का इलाज ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की देखरेख में चल रहा है.  मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement