Advertisement

'मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे', मुलायम के निधन के बाद अखिलेश हुए भावुक

समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव (फाइल फोटो) मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावुक हो गए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांस ली. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालात बिगड़ने पर 1 अक्टूबर की रात को CCU (क्रिटिकल केयर यूनिट) में शिफ्ट किया गया था. बीते 5 दिन से मुलायम सिंह यादव की तबियत गंभीर बनी हुई थी. आज उनका निधन हो गया है.

मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर पाकर उनके बेटे अखिलेश यादव अभी-अभी मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे हैं. पिछले एक हफ्ते से अखिलेश यादव लगातार मेदांता हॉस्पिटल में मौजूद थे और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे. एक बार तो उनकी आंखों से आंसू भी छलक गया था. फिलहाल मेदांता हॉस्पिटल में पूरा यादव परिवार मौजूद है.

मेदांता में मौजूद है पूरा यादव परिवार

Advertisement

मुलायम सिंह यादव के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद से ही पूरा यादव परिवार वहीं मौजूद है. अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, प्रतीक यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव समेत परिवार के सभी सदस्य पिछले एक हफ्ते से मेदांता में ही थे. उनके निधन के बाद सभी भावुक हैं.

सैफई में होगा अंतिम संस्कार

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अभी मेदांता हॉस्पिटल में ही है. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके गांव सैफई लाया जाएगा. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा. नेताजी के निधन पर सैफई में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है. सभी भावुक हैं और कई लोग तो नेताजी को याद करके रो रहे हैं. 

यूपी के तीन बार सीएम रह चुके हैं नेताजी

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे. मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद थे. वे उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.

मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई. मालती देवी, अखिलेश यादव की मां थीं. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में साधना का निधन हो गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement