
मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज को बुधवार को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ के लालकुआं से गिरफ्तार किया था. तबरेज पर खुद पर फायरिंग करवाने का आरोप है. ऐसे में अब जानकारी आ रही है कि तबरेज को आज गुरुवार को जमानत मिल गयी है. जानकारी के मुताबिक सीजेएम कोर्ट ने तबरेज को जमानत दी है. बताया जा रहा है कि तबरेज की आज करीब 8 बजे तक रिहाई हो सकती है.
रायबरेली सीजेएम कोर्ट ने आज तबरेज राना को जमानत दे दी. जानकारी के मुताबिक तबरेज को 20 हजार के दो जमानत पर जमानत मिली है. रायबरेली पुलिस ने खुद पर फायरिंग कर चाचा को फंसाने के आरोप में कल बुधवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था.
इससे पहले आजतक से बात करते हुए मुनव्वर राना ने कहा, 'रायबरेली पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. उसे तो यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.' उन्होंने कहा, 'पुलिस की जिद थी. मेरे बेटे पर 211, 120बी धारा लगा दी. रोके रहे कि एकाध दफा और लगा दें. आतंकवादी की धारा लगा दें. तो कुछ लगा दें. आतंकवादी की दफा तो वो मुनव्वर राना पर लगाते हैं.'
क्लिक करें- मुनव्वर राना की मुसीबत और बढ़ी, महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने का आरोप, लखनऊ में FIR दर्ज
उन्होंने आगे कहा, 'एक सांसद के बेटे के ऊपर भी यही केस चला था. तो मोदीजी ने उसको मंत्री बना दिया. तो अगर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सब है तो मोदीजी मुझे भी मंत्री बना दें. क्योंकि मेरे बेटे ने भी वही जुर्म किया है.'
हालांकि जांच के दौरान रायबरेली पुलिस को तबरेज राना के निशाना लगाते हुए कई वीडियो भी मिले हैं. तबरेज ने ये वीडियो फार्म हाउस पर निशाना लगाते हुए बनवाए थे. पुलिस के अनुसार यह वीडियो तबरेज ने रायबरेली के अपने फार्म हाउस पर फायरिंग करवाने से पहले बनवाया था.
क्या है पूरा मामला?
28 जून को रायबरेली शहर कोतवाली इलाके में शाम 5:30 बजे तबरेज पर फायरिंग हुई थी. इस घटना में शामिल 2 शूटरों समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र तिवारी और शुभम सरकार ने पुलिस को बताया था कि खुद तबरेज ने अपने ऊपर हमला करवाया था. पुलिस का दावा है कि वो ऐसा करके गोलीबारी का आरोप अपने परिवार के लोगों पर लगाना चाहता था.
(इनपुट - शैलेंद्र प्रताप सिंह)