Advertisement

यूपीः मिर्जापुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, कंस्ट्रक्शन कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर की हत्या

मिर्जापुर में रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग करके कंस्ट्रक्शन कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर जीवनंदन रथ की हत्या कर दी गई. इस फायरिंग में कंपनी के इंजीनियर किशोरदास भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने सड़क पर 2 लोगों को गोली मारी बदमाशों ने सड़क पर 2 लोगों को गोली मारी
कुमार अभिषेक
  • मिर्जापुर,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:56 AM IST
  • बदमाशों ने सड़क पर 2 लोगों को गोली मारी
  • फायरिंग में टेक्निकल डायरेक्टर की हत्या की
  • कंपनी के इंजीनियर किशोरदास भी गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग करके कंस्ट्रक्शन कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर जीवनंदन रथ की हत्या कर दी गई. इस फायरिंग में कंपनी के इंजीनियर किशोरदास भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह घटना मिर्जापुर में धौहा चुनार थाने के शाहबराम की है, जहां बदमाशों ने सड़क पर 2 लोगों को गोली मार दी. बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर जीवनंदन रथ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस फायरिंग में कंपनी के किशोरदास भी गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

डबल मर्डर केस में नया खुलासा

वहीं लखनऊ में रेलवे अधिकारी के घर पर हुए डबल मर्डर में नया मोड़ सामने आया है. मां-बेटे की मौत को लेकर मेडिकल जांच में पता चला है कि उन पर गोली नाबालिग बेटी की शूटिंग गन से नहीं बल्कि आरडी वाजपेयी की लाइसेंसी गन से चली थी.

लखनऊ के पॉश इलाके विवेकानंद मार्ग पर अगस्त में रेलवे अधिकारी राजेश दत्त वाजपेयी के सरकारी बंगले में उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई थी. मेडिकल जांच में सामने आया है कि आरडी वाजपेयी की लाइसेंसी गन से गोली चली थी और पुलिस ने इस मामले आरडी वाजपेयी की गन का जिक्र अपनी रिपोर्ट में नहीं किया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement