गाजियाबाद के मोदीनगर में युवक की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

गाजियाबाद के मोदीनगर की कादराबाद चौकी क्षेत्र रोरी ग्राम की रेलवे क्रॉसिंग के पास गन्ने के खेत में 25 वर्षीय सुशील भारद्वाज का शव मिला. वह कृष्णापुरी मोदीनगर के रहने वाले थे. इसकी सूचना किसान श्याम पाल ने पुलिस को फोन करके दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • मोदीनगर में युवक की गला रेतकर हत्या
  • गन्ने के खेत में मिली युवक की डेड बॉडी

गाजियाबाद के मोदीनगर की कादराबाद चौकी क्षेत्र रोरी ग्राम की रेलवे क्रॉसिंग के पास गन्ने के खेत में 25 वर्षीय सुशील भारद्वाज का शव मिला. वह कृष्णापुरी मोदीनगर के रहने वाले थे. इसकी सूचना किसान श्याम पाल ने पुलिस को फोन करके दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, युवक की धारदार हथियार से खेत के बाहर कच्ची सड़क पर गर्दन रेतकर हत्या की गई है और फिर शव को घसीट कर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. परिजनों के अनुसार, मृतक शनिवार दोपहर से लापता था और उसकी खोजबीन की जा रही थी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि मृतक की किसी भी व्यक्ति से कोई भी रंजिश नहीं थी और आज पुलिस द्वारा उन्हें उसकी मौत की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक 25 साल की महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी थी. पुलिस को परिजनों ने बताया था कि लोनी बॉर्डर इलाके की उत्तरांचल कॉलोनी में रहने वाली 25 साल की प्रिया दहिया ने 18 जुलाई की शाम को पहले अपने 5 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या की. उसके बाद प्रिया ने अपनी 40 दिन की बेटी की भी जान ले ली.अपने दोनों बच्चों की जान लेने के बाद प्रिया ने खुद भी पंखे से लटककर फांसी लगा ली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement