Advertisement

UP: दो सगे भाइयों की मौत, बहनें बोलीं- अब किसे बांधें राखी

बहनों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि रक्षाबंधन के पहले दोनों भाई उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए दूर चले जाएंगे. बुधवार करीब साढ़े चार बजे दो भाइयाें के शव नहर से पुलिस ने बरामद किए. पहला शव सतरिख थाना के पांडे का पुरवा और दूसरा डेढ़ किमी दूर भगवानपुर में स्थित नवाबगंज रजबहा में मिला.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी ,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रक्षाबंधन से एक दिन पहले दो भाईयों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई मामा के साथ नहर पर नहाने गए थे. बुधवार दोनों के शव नहर से बरामद हुए. शव मिलने के बाद एसपी, एएसपी व सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मामा ने भाइयों की हत्या की है, मामा अब तक लापता है पुलिस उसे ढूंढने में जुटी है.

Advertisement

फतेहपुर थाना के गांव बसारा में रहने वाले रामकिशोर के दो बेटे सात साल का कृष्णा और पांच साल का दिव्यांश इसरौली में एक निजी स्कूल क्लास दो व केजी के छात्र थे. रामकिशोर की पत्नी कृष्णावती का भाई महेंद्र प्रताप दो माह से बहन के यहां ही रह रहा था. महेंद्र देवा के खेवली गांव का रहने वाला है. महेंद्र बाइक से दोनों भांजों को स्कूल ले जाता व लाता था.

जानकारी के मुताबिक आठ अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे महेंद्र दोनों भांजों को बाइक से लेकर घर से निकला था. जिसके बाद घर नहीं लौटा, काफी देर इंतजार और ढूंढने के बाद पीड़ित रामकिशोर ने फतेहपुर में अपने साले महेंद्र पर दोनों पुत्रों के अपहरण का मुकदमा कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की आरोपी महेंद्र के फोन को सर्विलांस पर लगाया. लेकिन अब तक उसका कुछ नहीं पता चल पाया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया. 

Advertisement

बुधवार करीब साढ़े चार बजे दोनों के शव नहर से पुलिस को बरामद हुए. पहला शव सतरिख थाना के पांडे का पुरवा और दूसरा डेढ़ किमी दूर भगवानपुर में स्थित नवाबगंज रजबहा में मिला. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी और बच्चों की मां यह खबर सुनकर बेसुध हो गई. बड़ी बहन मानसी ने बताया कि वह प्रार्थना कर रही थी कि  उसके भाई सुरक्षित वापस आ जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मां ने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि वो जिस भाई की कलाई पर राखी बांधती थी, वही भाई उसके बेटों की जान लेगा.

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि तहसील फतेहपुर के बसारा गांव के दो बच्चों के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी. उन्हीं बच्चों के शव सतरिख थाना क्षेत्र की नदी में मि. मामा पर हत्या का शक है, वह लापता है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement