Advertisement

उंगली का छल्ला जबरन प्राइवेट पार्ट पर चढ़ाया, कैदी का हो गया ये हाल

UP News: फिरोजाबाद जिला जेल में बंद एक कैदी ने उंगली पर पहने जाने वाले छल्ले को अपने प्राइवेट पार्ट पर चढ़ा लिया. कुछ देर तो उसने खुद ही छल्ले को वापस प्राइवेट पार्ट से निकालने का प्रयास किया, लेकिन छल्ला बुरी तरह फंस चुका था. कैदी की पेशाब तक रुक गई. हालत इतनी बिगड़ी कि उसे आगरा ले जाना पड़ा.

कैदी अपने प्राइवेट पार्ट पर चढ़ाया छल्ला. (फोटो:Aajtak) कैदी अपने प्राइवेट पार्ट पर चढ़ाया छल्ला. (फोटो:Aajtak)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला कारागार में बंद एक कैदी ने उंगली पर पहनने वाले लोहे के छल्ले को अपने प्राइवेट पार्ट पर चढ़ा लिया. इसके बाद कोशिश करने के बाद भी छल्ला नहीं निकला और कैदी की पेशाब रुक गई. इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका छल्ला निकाला गया.  

Advertisement

फिरोजाबाद जिला कारागार में बंद कैदी शाहिर अली (65 साल) हत्या का आरोपी है. अदालत उसे सजा भी सुना चुकी है. शाहिर अली अन्य बंदियों के साथ बैरक में ही बंद है. लेकिन शुक्रवार की रात को उसे पता नहीं क्या सनक छूटी कि उसने अपनी उंगली पर पहने जाने वाले लोहे के छल्ले को जबरन ही प्राइवेट पार्ट पर चढ़ा लिया. 

कुछ समय तक तो कैदी ने खुद ही छल्ले को निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा. कई घंटे तक छल्ला न निकलने पर कैदी की पेशाब बंद हो गई. 

जेल प्रहरियों ने इस मामले की जेल सुपरिटेंडेंट को जानकारी दी गई. कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत ही उसे पहले सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीड़ित को मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया.

Advertisement

आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के  प्रयास के बाद उसके प्राइवेट पार्ट से लोहे का छल्ला निकाला गया और उसके बाद कैदी को जिला कारागार में दोबारा लाया गया. 

जेलर आनंद कुमार के मुताबिक, कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट पर उंगली पर पहने जाने वाला छल्ला चढ़ा लिया था. उसे आगरा रेफर किया गया. आगरा में डॉक्टर ने छल्ला निकाल दिया है. अब कैदी की हालात ठीक है. वापस उसे जिला कारागार में बंद कर दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement