
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में वीएचपी कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद को आरोप में एक मुस्लिम युवक को उसके घर से बाहर घसीटकर उसे पीटा था. अब पीड़ित युवक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो उस युवक की एक अलग ही कहानी बयां कर रही हैं. इन तस्वीरों में युवक कांवड़ियों को खाना परोसता और कैंप में उनकी मदद करता नजर आ रहा है.
सामने आई तस्वीरों में नर्सिंग का ये छात्र कांवड़ियों को खाना परोसता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक युवक ने कांवड़ियों के लिए लगाए गए कैंप के लिए पैसे भी दिए थे. इसके अलावा युवक जन्माष्टमी के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेता था और इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में अक्सर भाग लेता था.
टाइम्स ग्रुप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के नोडल अधिकारी (नर्सिंग) डॉ. दिनेश राणा ने बताया कि, 'पीड़ित युवक अपने बैच के 50 छात्रों में सबसे अच्छे छात्रों में से एक है.' उन्होंने बताया कि इस साल शिवरात्रि के मौके पर वो कांवड़ कैंप का हिस्सा था जिसके दौरान उसने कांवड़ियों को खाना और दवाइयां बांटी थीं. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर कोई दूसरे धर्म के खिलाफ होगा तो आखिर वो ये सब क्यों करेगा?
ये है मामला
मेरठ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के नाम पर घर में घुसकर मेडिकल के छात्र और छात्रा के साथ अभद्रता की थी. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने घर में पढ़ाई कर रहे मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बदसलूकी की. दोनों के साथ मारपीट की गई और बाद दोनों को पुलिस थाने भी लेकर गए, जहां पुलिस ने दोनों कई घंटे तक बैठाए रखा.
इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें यूपी पुलिस पीड़ित लड़की के साथ बदतमीजी करते नजर आए. दावा किया गया कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब पुलिस ने पीड़ित लड़की को वीएचपी कार्यकर्ताओं के चंगुल से बचा लिया था और उसे पुलिस वैन में बैठाया गया था.
वीडियो में क्या है
वीडियो में सुनाई दे रहा है कि गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों में से एक उनके साथ पिछली सीट पर बैठी हुई लड़की से पूछ रहा है कि यहां किसके घर रह रही है. इस पर लड़की ने जवाब दिया कि वह यहां नहीं रहती है, बल्कि आई हुई थी. इसी बीच पीड़ित लड़की के साथ बैठी महिला पुलिसकर्मी ने पूछा कि उसके घर (मुस्लिम युवक) क्यों आई थी. इतने में ही वीडियो में सामने बैठा नजर आ रहा पुलिसकर्मी लड़की से कहता है, 'तुझे मुल्ला ज्यादा पसंद आ रहा है. तू हिंदू लड़की होते हुए मुस्लिम लड़के के साथ रह रही है. तुझे शर्म नहीं आ रही...'
इतना ही नहीं, ऐसा कहते हुए पुलिसकर्मी महिला के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है. जबकि पीछे से लड़की कह रही है कि नहीं, अंकल ऐसा नहीं है. इतने में ही पीड़ित लड़की के करीब बैठी महिला पुलिसकर्मी थप्पड़ की बरसात कर देती है. महिला पुलिसकर्मी पीड़िता को कई थप्पड़ मारती है.
गाड़ी में बनाए गए 19 सेंकेंड के इस वीडियो में चार पुलिसकर्मियों के साथ पीड़िता बैठी हुई है. दो पुलिसकर्मी अगली सीटों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनके पीछे वाली सीट पर बीच में पीड़ित लड़की बैठी है और उसके बाएं एक पुरुष पुलिसकर्मी और दाएं एक महिला पुलिसकर्मी बैठी हुई है.