Advertisement

मुजफ्फरनगर: कबाड़ की दुकान में अचानक हुआ ब्लास्ट, 4 की मौत

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई. साथ ही पुलिस के आलाधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी. हांलाकि अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है.

ब्लास्ट के बाद छानबीन करती पुलिस ब्लास्ट के बाद छानबीन करती पुलिस
मोहित ग्रोवर
  • मुजफ्फरनगर,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह कबाड़ की दुकान में हुए एक विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. घटना आज (सोमवार) सुबह सवा नौ बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क की है, जहां कबाड़ की दुकान में स्क्रेप काटते समय अचानक विस्फोट हो गया.

धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकानदार सहित चार लोगों के चिथड़े उड़ा दिए जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, अभी भी तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई. साथ ही पुलिस के आलाधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी. हांलाकि अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है.

स्थानीय एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना का कच्ची सड़क का मामला है. यहां निसार नाम का कबाड़ी किसी चीज से छेड़छाड़ कर रहा था उससे यहां धमाका हुआ है. अब तक की जानकारी के अनुसार विस्फोट में चार लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग घायल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement