Advertisement

नाग को बचाने फन फैलाकर खड़ी हो गई नागिन, लाठी बरसा रहे लोगों पर किया पलटवार, देखें Video

UP News: हमीरपुर जिले नाग को लाठियों से मार रहे लोगों पर अचानक नागिन ने हमला बोल दिया और नागिन की जोरदार फुफकार से लोग सिहर उठे थे, पर नागिन हमला करने के बाद भी नाग की जान नहीं बचा सकी. नागिन का यह पलटवार पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

नागिन के बचाव के बाद भी नाग की जान नहीं बच सकी. नागिन के बचाव के बाद भी नाग की जान नहीं बच सकी.
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

UP News: हमीरपुर जिले में एक नलकूप पर पिछले 3 माह से डेरा जमाए नाग-नागिन के जोड़े को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया. यह नाग-नागिन नलकूप पर आने वाले लोगों फुसकार के डर से भगा देते थे जिससे ग्रामीण दहशत में जी रहे थे. हालांकि, अब नाग-नागिन को ग्रामीणों ने मारकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया है. 

मामला हमीरपुर जिले के राठ तहसील के टोला खंगारन गांव का है. ग्रामीण जानकी तिवारी के नलकूप में पिछले 3 माह से नाग-नागिन का जोड़ा अपना कब्जा जमाए हुए था. जो भी उस नलकूप के आसपास जाता था, नाग-नागिन उन्हें अपनी फुफकार से डराकर भगा देते थे.

Advertisement

इसी के चलते आसपास के लोग दहशत में थे. कुछ लोग सांपों के जोड़े को पकड़वाने के लिए सपेरे की तलाश कर रहे थे, तो कुछ लोग झाड़-फूंक वालों की तलाश में थे. लेकिन जब कोई बात नहीं बनी तो लोगों ने अपनी हिफाजत के लिए खुद लाठी-डंडे उठा लिए.  

गांव निवासी एक युवक ने बताया कि जब लोगों ने लाठी-डंडों से जैसे ही नाग को बाहर निकाला और उसे मारने लगे तभी नागिन ने सामने से हमला बोलते हुए लोगों को खदेड़ दिया और फन उठाकर भयानक फुफकार मानना शुरू कर दिया. इसके चलते ग्रामीण दहशत में आ गए और फिर लोगों ने नाग-नागिन दोनों को मौत के घाट उतार दिया और फिर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि इतना खतरनाक और बड़ा सांप इस क्षेत्र में कभी कभार ही दिखाई देता है. जोड़ों में इनको बहुत कम ही देखा गया है. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों सांप किंग कोबरा नस्ल के थे. यह सांप जहरीला होता है. इसके काटने से लोगों की मौत हो जाती है. फिलहाल नाग-नागिन के जोड़े की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement