Advertisement

अमित शाह की रायबरेली रैली में लगा बड़ा सा पोस्टर, लेकिन PM मोदी की तस्वीर गायब

इस पोस्टर पर अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा अन्य लोगों के फोटो लगे थे.

रैली को संबोधित करते अमित शाह रैली को संबोधित करते अमित शाह
अनुग्रह मिश्र
  • रायबरेली,
  • 21 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को रायबरेली के दौरे पर थे. यहां जीआईसी ग्राउंड में सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया, लेकिन रैली के दौरान मंच पर लगे पोस्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नदारद रही.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में रैली में मौजूद रहे. कार्यक्रम के लिये एक बड़ा मंच बनाया गया था और उसके पीछे एक बड़ा पोस्टर लगा था. इस पोस्टर पर अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा अन्य लोगों के फोटो लगे थे.

Advertisement

मंच पर लगा बड़ा सा पोस्टर

इस पोस्टर पर कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य दिनेश सिंह की तस्वीर भी थी, जो आज ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुये हैं, लेकिन इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं थी. बीजेपी के स्थानीय नेताओं से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने पोस्टर से नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब होने की बात पर यह कहते हुये कुछ भी कहने से इनकार किया कि यह एक मानवीय भूल थी, इसका कोई और मतलब न निकाला जाये.

रैली के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग

अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आयोजन स्थल पर आग और धुआं फैल गया. इसके बाद रैली में अफरा-तफरी मच गई. जब यह घटना हुई तब मंच पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रैली को संबोधित कर रहे थे. हालांकि बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement