Advertisement

UP: आज से मदरसों में राष्ट्रगान होगा जरूरी, जानें किसने जारी किया आदेश

रमजान की छुट्टियों के बाद मदरसों में कक्षाएं शुरू हो रही हैं. अब सभी मदरसों में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है. 

यूपी के मदरसों में पढ़ाई से पहले होगा राष्ट्रगान यूपी के मदरसों में पढ़ाई से पहले होगा राष्ट्रगान
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST
  • मदरसों में गाया जाएगा राष्ट्रीय गान
  • रमजान की छुट्टियों के बाद खुले मदरसे

उत्तर प्रदेश में रमजान की छुट्टी के बाद खुल रहे सभी मदरसों में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा. इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं. यह आदेश मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित सभी मदरसे में लागू होंगे.

जानकारी के मुताबिक सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा गया है कि राज्य के मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में शैक्षिक सत्र शुरू होते ही अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान करवाया जाए. रमजान की छुट्टियों के बाद आज से मदरसों में कक्षाएं शुरू हो रही हैं. 14 मई से मदरसा बोर्ड में परीक्षाएं भी है.

Advertisement

जिसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसके लिए मॉनिटर भी कर रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक राष्ट्रीय गान सभी मदरसों में किया जाएगा. इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है. 

दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो रही है. नए सत्र की शुरुआत हुई है तो सभी मदरसे में लोगों का आना शुरू हो गया है. बोर्ड ने सभी जिला कल्याण अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी है. अब सभी सरकारी गैर सरकारी अनुदानित मदरसों में दीनी दुआ के साथ मदरसों में राष्ट्रगान लगातार करवाया जाएगा.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement