Advertisement

उत्तर प्रदेश के हर मदरसे में क्लास शुरू होने से पहले गाया जाएगा राष्ट्रगान, सरकारी आदेश जारी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मदरसों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. अब बेसिक शिक्षा परिषद की तरह ही मदरसों में पढ़ाई कराई जाएगी. साथ ही शिक्षकों की मौजूदगी पर भी ध्यान रखा जाएगा.

अब मदरसा बोर्ड भी 6 विषयों में परीक्षा कराएगा. (फाइल फोटो) अब मदरसा बोर्ड भी 6 विषयों में परीक्षा कराएगा. (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • यूपी में नई सरकार के गठन से पहले अहम फैसले
  • मदरसा काउंसिल ने जारी किए आदेश
  • देश में 28,500 मदरसे रजिस्टर्ड हैं

उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद् की बैठक में गुरुवार को अहम फैसला लिया गया है. अब नए सत्र से हर मदरसे में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया जाएगा. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा अब हर मदरसा में शिक्षक की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा.  

Advertisement

मदरसा शिक्षा परिषद की मीटिंग के बाद बताया गया कि नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा शुरू की जाएगी. बोर्ड की बैठक में मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा को लेकर भी अहम फैसले लिए गए.

इसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर अब मदरसा बोर्ड भी 6 विषयों में परीक्षा कराएगा. वहीं, मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से 27 मई के बीच आयोजित की जाएंगी.  

इससे पहले कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई की मंजूरी दी गई थी. मदरसा शिक्षा परिषद ने सरकार से ऑनलाइन पढ़ाई की मंजूरी मांगी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement