Advertisement

UP: कोविड वार्ड में जिस बेड से ली थी प्रधान पद की शपथ, उसी बेड पर तोड़ा दम

गोरखपुर पिपराइच ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरईपुर में प्रधान पद की पोस्ट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. इसमें प्राइमरी पास सुरेश प्रसाद ने 50 फीसद से अधिक वोट पाकर जीत हासिल की थी. 

 ग्राम पंचायत बरईपुर के प्रधान की कोरोना से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) ग्राम पंचायत बरईपुर के प्रधान की कोरोना से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • चुनाव परिणाम के बाद हुए कोरोना संक्रमित
  • कोविड वार्ड में ही अधिकारियों ने दिलाई शपथ
  • पचास फीसदी वोटों से जीते थे नवनिर्वाचित प्रधान
  • कोरोना से हो गया है निधन

उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इसके बाद प्रधानों द्बारा शपथ ली जानी थी, शपथ लिए जाने के अंतिम दिन नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेश प्रसाद ने भी ऑनलाइन शपथ ली थी. इसे लेकर प्रदेश भर में सुर्खियां बनीं थीं क्योंकि उन्होंने वो शपथ एक निजी अस्पताल के कोविड वार्ड से ली थी जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार के दिन नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेश प्रसाद की कोरोना से मौत हो गई है

Advertisement

इसके बाद सुरेश प्रसाद के गांव में शोक की लहर है. आसपास के लोग इस बात से सदमे में हैं. गोरखपुर पिपराइच ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरईपुर से 51 वर्षीय सुरेश प्रसाद ने चुनाव जीता था, मिठाइयां भी बांटी, लेकिन होना कुछ और था सुरेश प्रसाद कोरोना के शिकार हो गए. और एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा.

यूपी में थमी कोरोना की रफ्तार! सभी अस्पतालों में शुरू होगी OPD, योगी सरकार ने दिए आदेश

उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के पूछने पर अस्पताल से ही शपथ लेने की सहमति जताई थी, जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने उन तक प्रपत्र पहुंचाए और हस्ताक्षर भी कराए.

51 वर्षीय सुरेश प्रसाद

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार गोरखपुर पिपराइच ब्लाक की ग्राम पंचायत बरईपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. प्राइमरी पास सुरेश प्रसाद पुत्र सुदामा ने 50 फीसद से अधिक वोट पाकर जीत हासिल की. अब केवल शपथ लेने की इंतजार था लेकिन उससे पहले ही वे कोरोना से संक्रमित हो गए.

Advertisement

इसके बाद आक्सीजन लेवल घटने पर परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया. जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि सुरेश प्रसाद का बुधवार को उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. यह काफी दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. हालांकि पूछे जाने पर उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement