Advertisement

प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रचने वालों से NIA करेगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने पुलिस चौकी से हथियार लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रच रहे थे.

शामली में गिरफ्तार किए गए तीनों खालिस्तानी सपोर्टर (फाइल फोटो) शामली में गिरफ्तार किए गए तीनों खालिस्तानी सपोर्टर (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रचने के आरोपी 5 खालिस्तानी आतंकियों से एनआईए लखनऊ में पूछताछ करेगी. इस मामले में पूछताछ करने के लिए सभी आरोपियों को देर रात लखनऊ लाया गया है. इनका लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया. इसके बाद इन पांचों को गुप्त स्थान पर रखा गया है.

Advertisement

दरअसल, इसी साल 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कुछ लोगों ने हथियारों के साथ पुलिस चौकी पर हमला किया था, जिसमें रायफलें और तमाम असलहा लूटा गया था. बाद में शामली पुलिस ने 15 अक्टूबर को मुठभेड़ में आरोपियों को पकड़ा था. पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गुरचरण सिंह करनाल के साथ अमृत सिंह, कर्म सिंह शामिल था. यह तीनों आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन के संपर्क में थे और बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. इसी कड़ी में इन सबने हथियार लूटे गए थे. अब एनआईए इन लोगों से पूछताछ के बाद जानना चाहती है कि क्या पूर्व सीएम बादल की हत्या के अलावा भी इन लोगों का कोई और वारदात करने का इरादा था.

इन सभी संदिग्ध आरोपियों को 15 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इस मामले की जांच 26 नवंबर को एटीएस से लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को दे दी गई थी. अब पूछताछ के लिए उन्होंने सभी को रिमांड पर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement