Advertisement

Noida Night Curfew: नाइट कर्फ्यू का पालन कराने में नाकाम दिखी नोएडा पुलिस, सड़कों पर टहलते दिखे लोग

देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन केस को लेकर यूपी सरकार ने भी कमर कसनी शुरु कर दी है और इस पर काबू पाने के लिये बीती रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया.

Night Curfew Night Curfew
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • नाइट कर्फ्यू का पालन कराने में नाकाम नोएडा पुलिस
  • सड़कों पर टहलते दिखे लोग

देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन केस को लेकर यूपी सरकार ने भी कमर कसनी शुरु कर दी है और इस पर काबू पाने के लिये बीती रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया. इसके पालन के लिए पुलिस ने पहले ही लाउडस्पीकर से ऐलान कर दिया था और बाजारों, दुकानों को बंद करा दिया था लेकिन उसके बाद भी कुछ जगह मॉल में देर रात तक पार्टियां चलीं और सड़कों पर कपल्स व लोग टहलते हुए नजर आए. वहीं पुलिस का कहना है कि आज नाइट कर्फ्यू का पहला दिन के साथ क्रिसमस-डे के चलते लोग सड़कों पर दिखे लेकिन कल से बेवजह कोई सड़क पर दिखा तो उसके खिलाफ शख़्त कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

शनिवार से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. इसके बावजूद लोग भारी संख्या में पुलिस के ही सामने टहलते और नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. 

अट्टा से फिल्मसिटी की तरफ करीब डेढ़ बजे लग्जरी गाड़ी के बाहर निकलकर एक युवक स्टंट करता दिखा. सड़क पर पुलिस के बाद भी इस युवक के अंदर कोई खौफ नहीं दिखा और न ही किसी पुलिसकर्मी ने इसे कोई रोकने की कोशिश की. नियम की धज्जियां उड़ाते इन लोगों में से एक गार्डन गलेरिया मॉल में काम करने वाले कमल सिंह ने बताया कि उनकी जब छुट्टी हुई तब करीब साढ़े 11 बज रहे फिर वो मॉल से बाहर आये जिस वजह से उन्हें घर पहुंचने में देरी हो गई. वही सड़क पर टहलते प्रदीप का कहना है कि उन्हें यूपी के नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी ही नहीं थी, इसलिये घूमने आए थे लेकिन फिलहाल वो अपनी कैब का इन्तजार कर रहे है. 
 
नाइट कर्फ्यू के पालन के ऊपर हमने नोएडा के एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि आज पहला दिन होने के साथ-साथ क्रिसमस-डे था. हमने पहले ही मॉल व बाजारों में सूचना दे दी थी. कल से अगर कोई भी नियम का उलंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ शख़्त कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement