Advertisement

Corona: योगी सरकार का दावा- दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत

उत्तर प्रदेश में तीन दिन का शीतकालीन सत्र चल रहा है. यह उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का आखिरी सत्र बताया जा रहा है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने विधान परिषद में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से मौत के बारे में जानकारी मांगी थी. इसके लिखित जवाब में राज्य स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरी लहर में यूपी में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.

 lack of oxygen during second wave (PTI) lack of oxygen during second wave (PTI)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ. ,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने मांगी थी ऑक्सीजन की कमी से मौत की जानकारी
  • सरकार ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से राज्य में एक भी मौत नहीं

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. ये दावा योगी सरकार ने विधान परिषद में किया है. दरअसल, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ऑक्सीजन की कमी से मौतों की जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में सरकार ने ये बात कही है.

उत्तर प्रदेश में तीन दिन का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसे 17वीं विधानसभा का आखिरी सत्र माना जा रहा है. कांग्रेस एमएलसी के सवाल पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लिखित जवाब देते हुए बताया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत होने की सूचना नहीं मिली है. 

Advertisement

ऑक्सीजन की कमी से मौत की जानकारी यूपी ने नहीं दी

संसद के शीतकालीन सत्र में भी ऑक्सीजन की कमी से मौत की जानकारी मांगी गई थी. लोकसभा में इसका लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौतों की जानकारी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मांगी गई थी, लेकिन अभी तक सिर्फ पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने ही इसका आंकड़ा दिया है. उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर जिले में एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीजों की मौत हुई थी.

दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के लिए थी मारामारी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल से जून के बीच आई थी. इस दौरान हजारों लोगों की मौत हुई. देश के तमाम हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आई थी. ऑक्सीजन के लिए जगह जगह लाइनें लग रही थीं. कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें भी सामने आई थीं.  ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के इस दावे के बाद विपक्ष हंगामा कर सकता है. 

Advertisement

पिछले सत्र में केंद्र सरकार ने भी दावा किया था कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं गई. हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बाद सरकार ने जवाब दिया था कि यह दावा राज्यों से मिली जानकारी के आधार पर किया गया है. बाद में सरकार ने संसद में बताया था कि आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुछ लोगों की मौत हुई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement