Advertisement

नोएडा में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, मई में 79 हजार से ज्यादा चालान

नोएडा में ड्राइवरों द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने के आकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा मई के महीने में 79,200 ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटते ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटते ट्रैफिक पुलिसकर्मी
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

नोएडा में ड्राइवरों द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने के आकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा मई के महीने में 79,200 ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है और हर दिन ऐसे लगभग 2,500 केस सामने आते थे.

पुलिस ने बताया कि इन पर काटे गए चालान से 90 लाख से ज्यादा का पैसा जमा हो गया है. ये आंकड़ा मार्च महीने से लगभग दोगुना है, जब 40,061 चालान काटे गए थे. वहीं अप्रैल में 53,573 ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया था.

Advertisement

मई में मेगा चालान

पुलिस ने बताया कि 1 मई से 31 मई तक 79,200 ड्राइवरों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन करने के लिए चालान जारी किए गए. इसमें 2.51 करोड़ रुपये के कुल चालान जारी किए गए थे, जबकि 22,764 वाहनों के मालिकों द्वारा 91.86 लाख रुपये के चालान का ही भुगतान किया गया.

पुलिस ने बताया कि 8,116 वाहन मालिकों ने सीधे तौर से पकड़े पर चालान जमा करवाया जबकि 14,648 वाहन चालकों ने ऑनलाइन के जरिए चालान का भुगतान किया. इस साल 2.42 लाख ड्राइवरों पर 8.43 करोड़ के चालान जारी किए गए, जिनमें से केवल 2.64 करोड़ का चालान भरा गया है

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने में 43,001 ड्राइवरों पर 1.34 करोड़ के चालान जारी किए थे, जिसमें 32.28 लाख का चालान भरा गया. वहीं, जनवरी में 26,277 ड्राइवरों पर 92.73 लाख के चालान जारी किए थे, इसमें 32.28 लाख का चालान भरा गया.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जुर्माना वसूलने के आसान तरीके जैसे ई-वॉलेट, पेटीएम आदि शुरू होने से जुर्माने की वसूली में सुधार हुआ है. वहीं, वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय फोन नंबर लेने की वजह से चालकों को चालान जारी करने में भी आसानी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement