Advertisement

नोएडाः यमुना एक्सप्रेसवे पर यूपी रोडवेज की बस में डम्फर ने मारी टक्कर, 14 यात्री घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात में एक डम्फर ने यूपी रोडवेज की यात्रियों से भरी बस में टक्कर मार दी. इसमें 14 यात्री घायल हो गए. यूपी रोडवेज की बस में 44 यात्री सवार थे.

आगरा से आ रही बस में 44 यात्री सवार थे जिनमें 14 घायल हैं (सांकेतिक फोटो) आगरा से आ रही बस में 44 यात्री सवार थे जिनमें 14 घायल हैं (सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • डम्फर ने रोडवेज की बस में मारी टक्कर
  • हादसे में 14 लोग घायल, पांच गंभीर हैं
  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक डम्फर ने यूपी रोडवेज की यात्रियों से भरी बस में टक्कर मार दी. इसमें 14 यात्री घायल हो गए. यूपी रोडवेज की बस में 44 यात्री सवार थे. 

इस हादसे में 14 यात्री घायल हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक बस आगरा से नोएडा आ रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर  डम्फर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए बस में सीधी टक्कर मारी है. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना दनकौर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे की है.

Advertisement

पुलिस ने जारी बयान में बताया कि शुक्रवार की रात में थाना दनकौर क्षेत्र में यह घटना हुई. यमुना एक्सप्रेस वे एक डम्फर नोएडा से जेवर की तरफ जा रहा था. डम्फर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए रोडवेज की बस में टक्कर मार दी. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें 5 गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement