Advertisement

नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, बनेगी नई रोड

यह 130 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इस सड़क को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 130 मीटर एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इस नई सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट का चार मूर्ति चौक-गौर सिटी गोलचक्कर सीधे नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा. 

 एक्सप्रेस वे (प्रतीकात्मक फोटो) एक्सप्रेस वे (प्रतीकात्मक फोटो)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • नोएडा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल बनेगा
  • यमुना एक्सप्रेसवे से यात्री टर्मिनल की सीधे कनेक्टिविटी होगी
  • सड़क निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो रही

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे जोड़ा जाएगा. इसके लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल तक सामान पहुंचाने के लिए एक अलग एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण इसके लिए रिपोर्ट तैयार करवा रहा है.

यह 130 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इस सड़क को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 130 मीटर एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इस नई सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट का चार मूर्ति चौक-गौर सिटी गोलचक्कर सीधे नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा. 

Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा में सिरसा गांव तक करीब 25 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेसवे है. यह 130 मीटर चौड़ा है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड के समानांतर दोनों शहरों के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी है.

करीब एक दशक पहले जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट बसाया गया था तो प्राधिकरण ने इस सड़क का निर्माण किया था. यह सड़क नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात को आसान बनाती है. इसी सड़क को अब यमुना प्राधिकरण आगे बढ़ाकर कार्गो एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित करेगा. 

देखें आजतक LIVE TV

यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा एयरपोर्ट के लिए बनने वाला कार्गाे टर्मिनल का गेट इसी सड़क पर बनाया जाएगा. इसलिए एयरपोर्ट के साथ सड़क निर्माण की जरूरत होगी. इसे देखते हुए यमुना प्राधिकरण सड़क की व्यावहारिक रिपोर्ट तैयार करवा रहा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल अलग-अलग बनाए जाएंगे. यमुना एक्सप्रेसवे से यात्री टर्मिनल की सीधे कनेक्टिविटी होगी. जबकि, एयरपोर्ट के पिछले हिस्से में कार्गो टर्मिनल होगा. इसकी कनेक्टिविटी 130 मीटर एक्सप्रेसवे से होगी. सड़क निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. 

ये भी पढ़ें:

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement