Advertisement

कोरोना: नोएडा प्रशासन का फरमान- घर या पड़ोस में कोई बाहर से आए तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दें जानकारी

जिलाधिकारी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों से अपील करें कि अगर उनके घर या आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर पर प्रशासन को दें. जिससे शख्स की कोरोना जांच की जा सके.

नोएडा में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट नोएडा में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • कोरोना को लेकर नोएडा प्रशासन का फरमान
  • बाहर से आने वालों की मांगी जानकारी
  • टोल फ्री नंबर किया जारी

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि आए दिन प्रशासन नए-नए नियम और तरह-तरह के सुझाव जारी कर रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों से अपील करें कि अगर उनके घर या आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर पर प्रशासन को दें. जिससे शख्स की कोरोना जांच की जा सके.

Advertisement

इसके लिए कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी नोएडा वासियों से अपील की है कि उनके गांव, सेक्टर या सोसायटी में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को नंबर 18004192211 पर फोन करके अवश्य दें. ताकि आने वाले लोगों की ट्रेसिंग करके जिले में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. 

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि नोएडा में स्वास्थ्य विभाग के 10 सदस्यों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम लगातार काम कर रही है. ये टीम प्रत्येक मरीज के कॉन्टैक्ट में आने वाले 25 से 30 लोगों को ट्रैक करके उनकी रिपोर्ट आरआरटी टीम व सैंपलिंग टीम को भेजने का काम कर रही है. 

दरअसल साल 2021 में पहली बार ऐसा हुआ है, जब गौतमबुद्ध नगर में एक साथ 97 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले एक वर्ष के दौरान जिले में कोविड-19 के कुल 26,481 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 25,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement