Advertisement

Dengue: नोएडा में डेंगू का कहर, पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, मरीजों का आंकड़ा 500 के पार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्धनगर जिले में पहली बार डेंगू के मरीजों (Dengue Patients) का आंकड़ा 500 से ऊपर पहुंच गया है. जिले में प्रतिदिन 15 से 20 नए डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. नवंबर के पहले सप्ताह में भी अब तक 133 मरीज मिल चुके हैं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • नोएडा में टूटा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड
  • डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 500 के पार
  • रोज 15 से 20 नए डेंगू के मरीज मिल रहे

देश में अभी भी कोरोना का कहर जहां बरकरार है, तो वहीं अब डेंगू (Dengue) भी अपने पैर पसारने लगा है. उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में डेंगू के मामलों ने बीते 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नोएडा स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, दस साल बाद जिले में पहली बार डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 500 से ऊपर पहुंच गया है.

Advertisement

हैरानी की बात तो ये है कि जिला मलेरिया विभाग नोएडा प्राधिकरण व अन्य विभागों के सहयोग से बीमारियों की रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. लेकिन इस अभियान का असर नहीं दिख रहा है. बता दें, गौतमबुद्ध नगर जिले में सितंबर माह में ही डेंगू ने दस्तक दे दी थी. जिले में पहले 30 दिनों में डेंगू के 49 मामले सामने आए थे.

पिछले साढ़े तीन माह से स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा दवा के छिड़काव और फॉगिंग पर लाखों रुपये खर्च कर चुका है लेकिन डेंगू के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 

अब अक्टूबर माह में डेंगू ने और भयावह रूप ले लिया है. गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रतिदिन 15 से 20 नए डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. अक्टूबर में जिले में डेंगू के 376 नए मरीज मिले हैं, लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा 509 पर पहुंच गया. नवंबर के पहले सप्ताह में भी अब तक 133 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, सरकारी मशीनरी दावा कर रही है कि जिले में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है.

Advertisement

डेंगू से कैदी की मौत के बाद जेल में भारी बवाल

उधर, फतेहगढ़ जिला जेल में डेंगू से कैदी की मौत के बाद हंगामा हो गया. यहां साथी कैदियों ने जेल के अंदर आग लगा दी. इसके अलावा कैदियों ने डिप्टी जेलर को भी जमकर पीटा. हालात बिगड़ते देख मौके पर जिला पुलिस और पीएसी बुलाई गई. मामला फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल का है. बताया जा रहा है कि 29 साल के कैदी संदीप यादव की डेंगू के चलते मौत हो गई. संदीप की मौत सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इसकी जानकारी मिलने के बाद कैदियों ने बवाल मचा दिया. जेल परिसर के कुछ हिस्सों में आगजनी भी की गई. बंदियों ने  डिप्टी जेलर के साथ बदसलूकी भी की. 

बताया जा रहा है कि कैदियों ने जेल में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.  इसके अलावा कंबल एवं चादरों में भी आग लगा दी. कैदियों ने जेल में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement