Advertisement

नोएडा: इंतकाम में डबल मर्डर, भाई की हत्या का बदला हत्या कर लिया

नोएडा के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक डालचंद्र उर्फ विराट का पारिवारिक विवाद था जिसमें 2011 में उसके भाई की हत्या की गई थी. उसका बदला डालचंद्र ने आरोपियों के भाई को मारकर लिया था. अब उसी रंजिश में आरोपियों ने डालचंद्र की हत्या को अंजाम दिया है.

हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • बदले की भावना में दिया हत्या को अंजाम
  • नोएडा में पुरानी रंजिश में की गई थी हत्या
  • यूपी पुलिस ने मामले में खुलासा किया

दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर के थाना बिसरख क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक डालचंद्र उर्फ विराट का पारिवारिक विवाद था जिसमें 2011 में उसके भाई की हत्या की गई थी. उसका बदला डालचंद्र ने आरोपियों के भाई को मारकर लिया था. अब उसी रंजिश में आरोपियों ने डालचंद्र की हत्या को अंजाम दिया है. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने दो मुख्य आरोपी सुरेश और मोहित को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था वो शार्प शूटर अभी फरार है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

बता दें कि मृतक डालचंद्र उर्फ विराट हरियाणा का रहने वाला था. उसके पिता गांव में लगातार कई बार सरपंच रह चुके हैं. इसी दौरान गांव में कुछ लोगों से दुश्मनी बढ़ी और फिर यहां से बदले की भावना से कत्ल का सिलसिला शुरू हो गया. इसी क्रम में कृष्ण नाम का युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 2011 में डालचंद्र के भाई राजेंद्र और एक अन्य साथी कपिल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. 

पुलिस के मुताबिक कृष्ण और उसके दोस्त दयानंद और टेकचंद ने जेल में ही डालचंद्र की हत्या करने का प्लान बनाया था. लेकिन डाल चंद्र उर्फ विराट अपने कुछ आदमियों के साथ मिलकर अपने भाई राजेंद्र का बदला लेने के लिए जेल से बाहर आने पर कृष्ण की कोसीकलां में हत्या कर दी थी. 

Advertisement

इस हत्या के आरोप में डालचंद्र और उसके साथी जेल भेज दिए गए. लेकिन जब छह महीने बाद जमानत पर बाहर आए तो इस बार कृष्णा के भाई मोहित ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए डाल चंद्र की हत्या कर दी.


नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, हंगामा

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बीते 25 अगस्त को अक्षय सांगवान की हत्या के मामले में परिजनों ने मोदीनगर थाने का घेराव किया. घर से बाहर बुलाकर गोलियों से भूनकर अक्षय सांगवान की हत्या की गई थी. शनिवार को अक्षय के परिजनों ने मोदीनगर थाने का घेराव किया और मेरठ रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रूबी को पहले ही जेल भेज दिया था.  जाम और हंगामे की सूचना के बाद मोदीनगर थाने पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया. लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर वापस लौटाया गया.

टैक्सी में युवक की लाश मिलने से सनसनी 

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के मोहन नगर चौराहे के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लावारिस टैक्सी में युवक की लाश होने की खबर सुनी. खबर मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल टैक्सी और युवक के बारे में गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement