Advertisement

Noida Garden's Galleria Murder: कत्ल के बाद गार्डन गैलरिया का लास्ट लेमन बार सीज, बार मालिक और पार्टनर फरार

नोएडा के गार्डन गैलरिया माल में एक युवक की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुल गई और कई बार पर देर शाम छापेमारी की गई. इसके साथ ही लॉस्ट लेमन बार को सीज कर दिया गया. इसी बार में एक विवाद के बाद बृजेश नाम के युवक की हत्या की गई थी.

गार्डन गैलरिया माल गार्डन गैलरिया माल
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • बार में हुई थी बृजेश नाम के युवक की हत्या
  • अब नोएडा पुलिस ने बार को किया सीज

नोएडा के गार्डन गैलरिया के लॉस्ट लेमन बार में हुए कत्ल के बाद प्रशासन की नींद खुल गई है और अचानक मंगलवार देर शाम एक्साइज और जिला प्रशासन की टीमों ने शहर के कई बार में छापेमारी की. कई बार के लाइसेंस चेक किए गए. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने लॉस्ट लेमन बार को सीज कर दिया है.

लॉस्ट लेमन बार का संचालन लव ढींगरा नाम का शख्स करता है, उसके दो पार्टनर भी हैं जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लॉस लेमन बार लव ढींगरा का है, उसके दो पार्टनर राहुल कुमार और मिली ऐश्वर्या नाम के शख्स है, जो फिलहाल इस कत्ल के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बिल के लेनदेन को लेकर लॉस्ट लेमन बार में पीट-पीटकर बृजेश नामक शख्स का कत्ल कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अब गैलरिया में मौजूद डिस्को और बार में सख्ती बरत रहा है. मूलरूप से बिहार के छपरा जिले में हसनपुरा के रहने वाले 30 साल के बृजेश राय नोएडा सेक्टर-80 की एक कंपनी में नौकरी करते थे.

बृजेश राय कंपनी में बतौर परचेज मैनेजर तैनात हुए थे. बृजेश अपनी पति और दो बच्चों के साथ सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसाइटी में रहते थे. बृजेश सोमवार की रात अपने 6- 7 सहकर्मियों के साथ पार्टी करने सेक्टर-38ए गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में गए थे. यह बार लव ढींगरा नाम के एक कारोबारी का है.

आजतक के कैमरे के सामने संदिग्ध आरोपी का खुलासा

Advertisement

गार्डन गैलरिया मॉल में हुई मारपीट की इस घटना को लेकर हिरासत में लिए गए बार के कर्मचारियों ने मॉल के सिक्योरिटी गॉर्ड्स को जिम्मेदार ठहराया है. आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम ने पुलिस हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध आरोपियों से बात की. मॉल में हुई हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपियों के मुताबिक बिलिंग को लेकर कहासुनी से विवाद की शुरुआत हुई थी.

आजतक के रिपोर्टर के सवाल पर एक संदिग्ध आरोपी ने बताया कि जिसकी मौत हो गई है, वह व्यक्ति (बृजेश राय) बार में आया. उसने पहले से ही शराब पी रखी थी. उसने बार में और ड्रिंक कर लिया. संदिग्ध आरोपी ने कहा कि जब उससे बिल का भुगतान करने के लिए कहा गया तो वह टालमटोल करता रहा. वह स्टाफ से 15-20-30 मिनट के बाद आने के लिए कहता रहा.

संदिग्ध आरोपी के मुताबिक बृजेश और बार के कर्मचारियों के बीच बिल के भुगतान को लेकर बहस हो गई. तब तक गार्डन गैलरिया मॉल की सिक्योरिटी को भी अलर्ट कर दिया गया था. उसने बताया कि बृजेश ने बिल का भुगतान कर दिया और उसे बार से बाहर भी कर दिया गया था. संदिग्ध ने कहा कि उसे फर्श पर पीटा गया. आजतक के रिपोर्टर ने इस पर सवाल किया कि क्या तुम सबके सामने? इसके जवाब में संदिग्ध ने कहा कि हां, हमारे पास फुटेज भी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement