Advertisement

नोएडा: बदमाशों ने सपा नेता के भाई को मारी गोली, मौके पर मौत

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक दिनेश पर पहले से डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं, अभी हाल में अपने एक पारिवारिक मामले में मृतक जेल भी गया था.

गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों ने मारी गोली गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों ने मारी गोली
तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • नोएडा में सपा नेता के भाई को मारी गोली
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने थाना दादरी क्षेत्र के लुहारली गेट के पास कार सवार सपा नेता के भाई पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए.

गोली लगने से सपा नेता के भाई की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. 

Advertisement

जिस शख्स को गोली मारी गई, उसका नाम दिनेश भाटी है. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि आज थाना दादरी क्षेत्र के लुहारली गांव के पास अपने कार से सवार होकर का रहे दिनेश भाटी को बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशो ने रुकवाया और उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक दिनेश पर पहले से डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं, अभी हाल में अपने एक पारिवारिक मामले में मृतक जेल भी गया था. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisement
दिनेश भाटी

मामले की जांच के लिए तीन टीमें लगा दी गई हैं. आपको बता दे कि मृतक दिनेश भाटी सपा के नेता महेश भाटी के छोटा भाई है. इससे पहले महेश भाटी के बेटे मोहित की 27 नवंबर 2018 में हत्या कर दी गई है, पुलिस इस ऐंगल्स भी इस मामले की जांच कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement