नोएडा में पीएम मोदी की जनसभा 25 को, काले गमछा-मास्क-टोपी में नो एंट्री

25 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर के जेवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है. काले कपड़े पहनकर पीएम की सभा में जाने पर पाबंदी रहेगी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   (FILE) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (FILE)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • 25 नवंबर को नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे मोदी
  • सुरक्षा के मद्देनजर किए जा रहे हैं सख्त इंतजाम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति पीएम मोदी की जनसभा में काला मास्क, काले कपड़े या फिर काली टोपी पहनकर नहीं जा पाएगा.

Advertisement

जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी जेवर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. अधिकारियों ने फैसला लिया है कि कोई भी व्यक्ति जनसभा में काला मास्क, काली टोपी और काले पकड़े पहनकर एंट्री नहीं कर सकता है. यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि जिले में कुछ लोग इस एयरपोर्ट को लेकर विरोध कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर हो. बताया जा रहा है कि इसलिए यह फैसला लिया गया है.

सुरक्षा में लगेंगे करीब पांच हजार जवान 

गौतमबुद्ध नगर पुलिस 25 नवंबर को लेकर काफी अलर्ट है. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह लगातार जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 25 नवंबर से पहले जनपद में करीब पांच हजार अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जाएगा, जिसमें आईपीएस लेवल से लेकर कॉन्स्टेबल तक होंगे. जिले में धारा 144 लागू है. इसके अलावा ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर नोएडा पुलिस बेहद चौकन्नी है. इसी कड़ी में सेंट्रल नोएडा के हिस्ट्रीशीटरों पर भी पुलिस का चाबुक चल रहा है. पुलिस की 35 टीमों ने ऑपरेशन "हिस्ट्रीशीटर" चलाया है. 

गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर 35 पुलिस की टीमें बनाई गईं, जिन्होंने मध्य नोएडा जिले के 225 हिस्ट्रीशीटर को चेक किया. उनके रहने के ठिकाने की जांच की गई. इस चेकिंग के दौरान 144 हिस्ट्रीशीटर शांत और उपस्थित पाए गए, जबकि 36 हिस्ट्रीशीटर जेल में थे और 37 हिस्ट्रीशीटर लापता पाए गए. इनमें से आठ ऐसे हिस्ट्रीशीटर भी थे कि जिनकी मौत हो चुकी थी.

पीएम के भ्रमण के मद्देनजर चलाया जा रहा है अभियान

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोएडा भ्रमण व आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते अंजाम दिया गया है. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते दिनों मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं व अन्य प्रबंधों को लेकर दिशा—निर्देश दिए थे, जिसमें हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन कराने के संबंध में आदेश दिए गए थे.

शस्त्रागार में बारीकी से की गई जांच

पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार आगामी चुनावों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था संबंधित तैयारियों को देखते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सेंट्रल नोएडा ज़ोन में असलहों की साफ-सफाई के लिए सघन अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की बारीकी से जांच करते हुए साफ-सफाई की गई. शस्त्रों की जांच करते हुए यह देखा गया कि सभी शस्त्र ठीक प्रकार से कार्य कर रहे हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement