Advertisement

नोएडा के निवासियों को मिली बड़ी सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को नोएडा वासियों को कई सौगात मिली है. गौतमबुद्ध नगर सांसद, नोएडा विधायक और प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने करोड़ों की लागत से बने फुट ओवर ब्रिज और पार्क का लोकार्पण किया है.

गौतमबुद्ध नगर सांसद, नोएडा विधायक और प्राधिकरण की सीईओ ने लोकार्पण किया. गौतमबुद्ध नगर सांसद, नोएडा विधायक और प्राधिकरण की सीईओ ने लोकार्पण किया.
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • नोएडा सांसद और विधायक भी रहे कार्यक्रम में मौजूद
  • निवेशकों के लिए केंद्र बनकर उभरा ग्रेटर नोएडा

गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को नोएडा वासियों को कई सौगात मिली है. गौतमबुद्ध नगर सांसद, नोएडा विधायक और प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने करोड़ों की लागत से बने फुट ओवर ब्रिज और पार्क का लोकार्पण किया है. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास आज (शनिवार) नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने करोड़ो रुपए की लागत से बने फुटओवर ब्रिज और पार्क का लोकार्पण किया है.

Advertisement

 दो फुटओवर ब्रिज बनाने में लगभग 10 करोड़ की लागत आयी है. एक फुटओवर ब्रिज महामाया फ्लाईओवर के पास तो वहीं दूसरा सेक्टर 16A में बनाया गया है. खास बात ये है कि दोनों फुटओवर ब्रिज बनाने में प्राधिकरण से एक भी पैसे नहीं लिया गया है. महामाया के पास बने फुटओवर ब्रिज को बालाजी मीडिया सॉल्यूशन के द्वारा बनवाया गया है. वहीं सेक्टर 16 A के पास बने फुटओवर ब्रिज को चिनार इम्पेक्स के द्वारा बनवाया गया है. इन दोनों फ्लाइओवर का खर्चा फुटओवर ब्रिज पर लगे ऐड से निकाला जाएगा, इसके साथ ही लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने एक पार्क का भी लोकार्पण किया गया.

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने बताया की गांधी जयंती के मौके पर करोड़ों के लागत से बने विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया है, अच्छी बात ये है कि लगभग 10 करोड़ के लागत से बने दोनो फुटओवर ब्रिज में सरकार का पैसा नहीं लगा है, फुटओवर ब्रिज का पूरा खर्चा उस पर लगे ऐड से निकाला जाएगा. नोएडा को आने वाले दिनों को पर्यटन वाला शहर बनाया जा रहा है, ओखला बर्ड सेंचुरी, बोटेनिकल गार्डन, फ़िल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के वजह से ये शहर पर्यटक स्थल बनेगा, साथ ही अगले साल तक शहर में एक जगह चिन्हित कर के महात्मा गांधी की एक प्रतिमा लगाया जाएगा. सीएम से इसके लिए बात की जा रही है, इसके साथ ही सुभाष चन्द्र बोस, और शहीद भगत सिंह की भी प्रतिमा लगाई जाएगी.

Advertisement

निवेशकों के लिए केंद्र बनकर उभरा ग्रेटर नोएडा

उधर, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अब दुनियाभर के निवेशकों के लिए केंद्र बनकर उभरा है. अमेरिका, जापान, चीन, साउथ कोरिया जैसे देश यहां निवेश कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा, महात्मा गांधी के लोकल सेल्फ गवर्नमेंट का उत्कृष्ट नमूना है.  

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब भारतवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में बचपन से सुनते हैं. सत्य और अहिंसा को संदेश उन्होंने दिया. उसे हमें अपने जीवन में उतार पाना मुश्किल जरूर है, लेकिन  अगर उसका कुछ प्रतिशत भी अपने जीवन में उतार लिए तो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. वसुधैव कुटुंबकम का सपना साकार हो जाएगा. गांधी जी की आर्थिक विचारधारा लोकल सेल्फ गवर्नमेंट से प्रेरित थी. सभी को रोटी, कपड़ा व मकान पर उनका फोकस था.

ग्रेटर नोएडा शहर महात्मा गांधी की इस विचारधारा का उत्कृष्ट नमूना है. ग्रेटर नोएडा के हर गांव संपन्न हों. शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या फिर अन्य संसाधन, सभी से वे परिपूर्ण हो रहे हैं. ग्रेटर नोएडा सभी के लिए रोजगार के अवसर लाया है. यह शहर रोटी, कपड़ा व मकान की अवधारणा को पूरा करता है. देश-विदेश के युवाओं को ग्रेटर नोएडा में रोजगार मिला है, जिस तरह देश आजादी के बाद से सोने की चिड़िया बनने की राह पर है. उसी तरह ग्रेटर नोएडा भी आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

दुनिया के पटल पर ग्रेटर नोएडा निवेश का केंद्र बन गया है. साउथ कोरिया, अमेरिका, जापान, जर्मनी, चीन जैसे देशों के निवेशक यहां आ रहे हैं. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. यहां की मालिक जनता है. किसान, रोजगार करने वाले हो या फिर यहा बसने वाले हमारे मालिक हैं. हमें उनकी आकांक्षाओं के हिसाब से काम करना चाहिए. उनकी क्या जरूरत है, हमें उनकी जरूरत के हिसाब से काम करना चाहिए.

सीईओ ने कहा कि सेक्टरों में आरडब्ल्यूए की तरह ही गांवों में भी विलेज वेलफेयर एसोसिएशन बनाकर काम करने की जरूरत है. किस काम पर पैसा खर्च करना है यह तय करने का अधिकार आरडब्ल्यूए और ग्रामीणों को है. हर गांव व सेक्टरवासियों के लिए बिजली, पानी, सीवर,स्कूल, खेल का मैदान, स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई आदि सुविधाएं विकसित करें. गांवों को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्ट विलेज की शुरुआत हो चुकी है. प्रदूषण कम करने के लिए पटरी पर घास लगाने की कोशिश की जा रही है. पूर्व प्रधाननमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जय जवान जय किसान का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है. जवानों की वजह से देश और हम सब सुरक्षित हैं. सूखा पड़ने के चलते उपज कम होती  थी, जिससे लोगों को खाने के लिए नहीं मिल पाता था और उस समय हरित क्रांति की शुरुआत हुई. किसानों ने देश की जनता को खाली पेट सोने की समस्या से निजात दिलाया.

Advertisement


सीईओ ने कहा कि आज का जमाना इंटरनेट का है. अब शासनादेश दो मिनट में पहुंच जाता है. स्पीड की कोई सीमा नहीं है. प्राधिकरण के हर कर्मचारी को हुनरमंद होने की जरूरत है. प्राधिकरण में वन मैप, जीआईएस या फिर ईआरपी के जरिए बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. इससे नो ड्यूज सर्टिफिकेट या फिर ट्रांसफर मेमोरंडम लेना हो, आवंटी खुद से प्रिंट कर लेगा. इस अवसर पर एसीईओ दीपचंद्र ने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो समाजिक जीवन को प्रभावित कर पाते हैं, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ऐसे ही महापुरुष हैं. राम राज्य की परिकल्पना हो या फिर अंत्योदय की, देश और दुनिया आज उसी परिकल्पना पर आगे बढ़ रही है. एसीईओ अमनदीप डुली ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही. इस दौरान प्राधिकरण के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की  प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement